Advertisement
पटना : पूजा ट्रेवल एजेंसी का मालिक और टिकट दलाल गिरफ्तार
पटना : 27 जनवरी को पटना जंक्शन आरपीएफ ने जंक्शन के समीप स्थित पूजा टूर एंड ट्रेवल एजेंसी में छापेमारी की. इस छापेमारी में 96 करोड़ रुपये की आरक्षण टिकट जब्त करने के साथ-साथ दो दलाल गिरफ्तार किये गये. लेकिन, एजेंसी का मालिक व सरगना फरार हो गया था. रविवार को एजेंसी मालिक व मुख्य […]
पटना : 27 जनवरी को पटना जंक्शन आरपीएफ ने जंक्शन के समीप स्थित पूजा टूर एंड ट्रेवल एजेंसी में छापेमारी की. इस छापेमारी में 96 करोड़ रुपये की आरक्षण टिकट जब्त करने के साथ-साथ दो दलाल गिरफ्तार किये गये.
लेकिन, एजेंसी का मालिक व सरगना फरार हो गया था. रविवार को एजेंसी मालिक व मुख्य आरोपित मनोज कुमार को कुम्हरार से गिरफ्तार किया गया. अारपीएफ ने बताया कि गिरफ्तार मनोज के पास से मोबाइल मिला है, जिसमें 52 पीएनआर के डिटेल्स मिले हैं.
वैशाली जिले के राजापाकड़ के रहने वाले मुख्य आरोपित मनोज कुमार छापेमारी के बाद से फरार है. आरपीएफ ने आरोपित के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा था. मोबाइल के लोकेशन के आधार पर शनिवार को कुम्हरार में छापेमारी की गयी, जिसमें अभियुक्त गिरफ्तार किया गया.
जंक्शन आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर वीएन कुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के पास से मिले मोबाइल में भी बड़ी संख्या में पीएनआर के डिटेल्स मिले हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है. वहीं, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement