Advertisement
पटना : चालक सिपाही के पदों पर 1570 का चयन, अंतिम परिणाम जारी
फायर ब्रिगेड के लिए 891 व पुलिस के लिए 679 ड्राइवरों का हुआ चयन पटना : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने शनिवार को चालक सिपाही और अग्नि चालक की बहाली का अंतिम परिणाम जारी कर दिया. कुल 1669 पदों के लिये 1570 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसमें 11 महिलाएं भी हैं. चयनितों की […]
फायर ब्रिगेड के लिए 891 व पुलिस के लिए 679 ड्राइवरों का हुआ चयन
पटना : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने शनिवार को चालक सिपाही और अग्नि चालक की बहाली का अंतिम परिणाम जारी कर दिया. कुल 1669 पदों के लिये 1570 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसमें 11 महिलाएं भी हैं. चयनितों की सूची केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.
चालक सिपाही के 700 और अग्नि चालक के 969 पदों पर बहाली की प्रक्रिया 2017 में शुरु हुई थी. चयनितों को जल्दी ही जिलों का आवंटन कर दिया जायेगा. 25 मार्च तक योगदान न करने वालों की पात्रता रद्द हो जायेगी.
1669 पदों के लिये 54 हजार युवाओं ने आवेदन किया था. राज्य में पहली बार इन पदों के लिये लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसमें करीब आठ हजार अभ्यर्थी सफल हुए थे. शारीरिक दक्षता में उत्तीर्ण 3643 अभ्यर्थियों की वाहन चालन दक्षता केे लिये बुलाया गया था. पांच से 12 जनवरी तक वेटनरी कालेज पटना में हुई 100 अंक की इस परीक्षा के आधार पर ही चयन सूची तैयार की गयी.
क्या कहते हैं अधिकारी
चालक सिपाही और अग्नि चालक के 1669 पदों के विपरीत 1570 की बहाली हुई है. अग्निक चालक में 891 व चालक सिपाही के लिये 679 चयनित हुए हैं. पर्षद की वेबसाइट पर अंतिम रिजल्ट देखा जा सकता है.
जितेंद्र कुमार , एडीजी सह अध्यक्ष केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement