Advertisement
मसौढ़ी :गोद भराई उत्सव पुरानी परंपरा के तर्ज पर नया स्वरूप
मसौढ़ी :धनरूआ प्रखंड की डेवां पंचायत के रेपुरा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र-30 जिले का पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बना है.इस आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को सूबे के समाज कल्याण मंत्री सह शिक्षा मंत्री सह कानून मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने फीता काटकर नवनिर्मित केंद्र का उद्घाटन किया व दीप प्रज्वलित कर गोद भराई कार्यक्रम की […]
मसौढ़ी :धनरूआ प्रखंड की डेवां पंचायत के रेपुरा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र-30 जिले का पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बना है.इस आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को सूबे के समाज कल्याण मंत्री सह शिक्षा मंत्री सह कानून मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने फीता काटकर नवनिर्मित केंद्र का उद्घाटन किया व दीप प्रज्वलित कर गोद भराई कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि गोद भराई उत्सव हमारी पुरानी परंपरा के तर्ज पर ही इसका नया स्वरूप है. उन्होंने कहा कि इसी के साथ आज पूरे सूबे के हर आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी है. हर माह की सात तारीख को हर आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
इसके तहत हर केंद्र पर 3-4 माह की गर्भवती महिलाओं को संतुलित पोषाहार दिया जायेगा. मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने ‘सही पोषण देश रौशन’ और ‘हर घर पोषण त्योहार’ का नारा दिया है. उन्होंने केंद्र व सूबे की सरकार द्वारा महिलाओं के समेकित विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं की विस्तार से चर्चा की.
मौके पर समाज कल्याण मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने 21 गर्भवती महिलाओं के बीच अलग-अलग थाली में नारियल, फल, आयरनयुक्त व कैल्शियमयुक्त गोली, समेत अन्य पौष्टिक आहार, चूडी व बिंदी भेंट कर उनकी गोद भराई की.
कार्यक्रम को समाज कल्याण विभाग के निदेशक आलोक कुमार, सहायक निदेशक श्वेता सहाय व पूनम सिन्हा, विशेष पदाधिकारी प्रभा कुमारी, राज्य नि:शक्तता आयुक्त डाॅ शिव कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी भारती प्रियबंदा, एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ रामजी पासवान, सीडीपीओ ज्योति, प्रखंड प्रमुख सोहाना जेवी खातून, मुखिया सोनामती देवी समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement