Advertisement
पटना : नीतीश कुमार अब भागवत व शाह की राह पर : तेजस्वी यादव
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार गांधी, लोहिया और जेपी को छोड़ अब मोहन भागवत, नरेंद्र मोदी और अमित शाह की राह पर चल रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुर्सी की लालच में संविधान […]
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार गांधी, लोहिया और जेपी को छोड़ अब मोहन भागवत, नरेंद्र मोदी और अमित शाह की राह पर चल रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुर्सी की लालच में संविधान और समाजवाद को भूल फांसीवाद और संप्रदायवाद को अपना लिया है. संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने में वह निरंतर भाजपा का सहयोग कर रहे हैं.
तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ यात्रा आज से : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ आरक्षण बढ़ाओ यात्रा की शुरुआत गुरुवार को दरभंगा से करेंगे. यात्रा के लिए तेजस्वी बुधवार को दरभंगा के लिए रवाना हो गये. दरभंगा जाने के पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आरपार करेंगे, लड़ेंगे.मरेंगे और हक लेकर रहेंगे.
वे जनसभा के जरिये पांच मांग केंद्र सरकार के समक्ष रखेंगे. इनमें जातीय जनगणना कराने, जातीय अनुपात में आरक्षण बढ़ाने, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढ़ाकर 90 फीसदी करने अतिपिछड़ों को 40 फीसदी आरक्षण देने और निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने की मांगें शामिल हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बहुजन वर्षों से 50 फीसदी आरक्षण की सीलिंग बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन जातिवादियों ने नहीं बढ़ाया और ना ही बढ़ने दिया.
सवर्ण आरक्षण बिन मांगे चंद घंटों में दे दिया गया. भाजपा व आरएसएस द्वारा आरक्षण समाप्ति की शुरुआत की गयी है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह हलफनामा दें कि वे चुनाव बाद 23 विपक्षी पार्टियों से मदद नहीं लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement