Advertisement
पटना : महिला थाना प्रभारी को शोकॉज जारी
पटना : महिला थाना प्रभारी स्मिता कुमारी को शोकॉज नोटिस जारी हुई है. एसएसपी गरिमा मलिक ने नोटिस जारी करके दो दिनों में जवाब तलब किया है. दरअसल लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि महिला थाने में एफआइआर दर्ज नहीं हो रही है. फरियादियों से अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है. इसकी शिकायत […]
पटना : महिला थाना प्रभारी स्मिता कुमारी को शोकॉज नोटिस जारी हुई है. एसएसपी गरिमा मलिक ने नोटिस जारी करके दो दिनों में जवाब तलब किया है. दरअसल लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि महिला थाने में एफआइआर दर्ज नहीं हो रही है. फरियादियों से अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है.
इसकी शिकायत आइजी नय्यैर हसनैन खान के पास पहुंची तो इसकी जांच करायी गयी जांच में पता चला कि 22 दिसंबर 2018 को स्मिता कुमारी ने महिला थाने का पदभार लिया था. इसके बाद महिला थाना में 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक महज 3 ही मामला दर्ज किया हुआ मिला. वहीं जनवरी महीने में भी 5 से भी कम ही एफआईआर दर्ज किया की जानकारी मिली.
जांच में पता चला कि फरियादी तो आते हैं लेकिन उनकी एफआइआर नहीं ली जाती है. आइजी के आदेश पर मामले की जांच एसएसपी गरिमा मलिक ने किया. एसएसपी ने मंगलवार को समीक्षा करने के बाद महिला थाना प्रभारी को शोकॉज जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement