17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन के लिए बनी मेंटेनेंस पॉलिसी

लोक संवाद कार्यक्रम में आये कई सुझाव पटना : राज्य सरकार ने बिजली के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए नयी नीति तैयार की है. समुचित रख-रखाव के लिए सभी पावर स्टेशन और सब-स्टेशन समेत तमाम संबंधित यूनिटों को तीन-तीन सर्किल में बांट कर काम दिये जा रहे हैं. लोक संवाद कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा विभाग […]

लोक संवाद कार्यक्रम में आये कई सुझाव
पटना : राज्य सरकार ने बिजली के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए नयी नीति तैयार की है. समुचित रख-रखाव के लिए सभी पावर स्टेशन और सब-स्टेशन समेत तमाम संबंधित यूनिटों को तीन-तीन सर्किल में बांट कर काम दिये जा रहे हैं.
लोक संवाद कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए कंपनियों को आमंत्रित करने से संबंधित टेंडर भी जारी कर दिया गया है, जिसकी अंतिम तारीख फरवरी में है. इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर के अंकुर चंद्रा ने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के मेंटेनेंस को निजीकरण करने का सुझाव लेकर आये थे. इस पर ऊर्जा प्रधान सचिव ने कहा कि राज्य सरकार ने मेंटेनेंस के लिए पहल शुरू कर दी है. जल्द ही इसका पूरा स्वरूप सामने आ जायेगा.
सीवान के नुवान अख्तर के सुझाव पर ऊर्जा प्रधान सचिव ने जानकारी दी कि ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप स्कीम की शुरुआत राज्य में हो चुकी है. इसके तहत सभी सरकारी और निजी भवन वाले अपनी छत पर सोलर बिजली की व्यवस्था कर सकते हैं. निजी लोगों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी रेट पर यूनिट उपलब्ध कराया जायेगा.
एक किलोवॉट के यूनिट पर करीब 55 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. इस पर महज 25 हजार का लागत आयेगा. अगर किन्हीं की जरूरत से अधिक बिजली का उत्पादन होता है, तो इसे वापस ग्रिड में भेज सकते हैं, यानी सरकार इसे खरीद लेगी. इसके बदले बिजली बिल में डिस्काउंट भी होगा. यह योजना ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के सिद्धांत पर चल रही है. इसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है. ये दोनों योजनाएं बिजली के आधुनिकीकरण के क्षेत्र में नायाब कदम हैं.
कृषि टूरिज्म पर सुझाव
नवादा के रंजन कुमार के कृषि टूरिज्म पर दिये सुझाव पर सीएम ने कृषि उत्पादन आयुक्त सुनील कुमार सिंह से कहा कि इस आइडिया को इनके ही गांव से शुरू करें. अवध शरण सिंह ने गंगा, गंडक और कोसी नदी के संरक्षण और इन्हें वाटर ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया.
उन्होंने कहा कि गंगा के सिल्ट को निकालकर मोकामा टाल में भर देना चाहिए. इससे गंगा की सफाई भी हो जायेगी और टाल इलाके की मिट्टी भी उपजाऊ हो जायेगी. इनके सुझाव पर विस्तृत विचार करने के लिए जल संसाधन विभाग के मंत्री और प्रधान सचिव से मिलने के लिए कहा गया. पटना सिटी के गुंजन कुमार गुप्ता ने सुझाव दिया कि शहर में कूड़ा का उठाव सुबह आठ बजे तक हो जाना चाहिए.
देर तक कूड़ा उठाव होने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है. सीएम ने कहा कि यह काम नौ बजे तक खत्म हो जाना चाहिए. सड़कों पर प्रदूषण फैलाने और फिटनेस वाले वाहनों की समुचित जांच की व्यवस्था होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें