Advertisement
बाढ़ : सीमेंट लदा ट्रक हाइवे पर पलटा, 10 घंटे तक जाम
बाढ़ : जलगोविंद गांव के पास शनिवार की देर रात लगभग दो बजे सीमेंट लदा मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया. इस कारण ट्रक पर लदा सैकड़ों बोरा सीमेंट सड़क पर बिखर गया. हाइवे पर ट्रक के पलटने से भीषण जाम लग गया. दनियावां से सीमेंट लादकर मालवाहक ट्रक कटिहार जा रहा था. […]
बाढ़ : जलगोविंद गांव के पास शनिवार की देर रात लगभग दो बजे सीमेंट लदा मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया. इस कारण ट्रक पर लदा सैकड़ों बोरा सीमेंट सड़क पर बिखर गया. हाइवे पर ट्रक के पलटने से भीषण जाम लग गया.
दनियावां से सीमेंट लादकर मालवाहक ट्रक कटिहार जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही दाहौर गांव से आगे बढ़ा तो जलगोविंद गांव के सामने हाइवे पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी. इस दौरान करीब छह हजार से अधिक वाहन जाम में फंस गये. जाम में तीर्थ यात्रियों से भरी कई बसें भी फंस गयीं. जाम मोकामा तक पहुंच गया था.हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
पुलिस ने क्रेन मंगा कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाया. रविवार को करीब 12:00 बजे दिन में सड़क पर पड़े सीमेंट के बोरे को हटाकर यातायात शुरू कराया. बाढ़ के थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने कहा कि ट्रक अपने आप पलट गया था, जिसे हटाकर यातायात सामान्य करा दिया गया. हादसे में ट्रकचालक व खलासी बाल-बाल बच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement