Advertisement
फुलवारीशरीफ : गौरीचक में फायरिंग, जेसीबी मालिक जख्मी
जमीन से मिट्टी काटने को लेकर हुआ विवाद मसौढ़ी/फुलवारीशरीफ : गौरीचक के काजीबिगहा गांव स्थित जमीन से मिट्टी काटने व दो पक्षों के बीच उक्त जमीन पर अपना दावा करने को लेकर बीते शनिवार की शाम जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान एक पक्ष द्वारा की गयी फायरिंग में वहां पास स्थित जेसीबी मालिक सह […]
जमीन से मिट्टी काटने को लेकर हुआ विवाद
मसौढ़ी/फुलवारीशरीफ : गौरीचक के काजीबिगहा गांव स्थित जमीन से मिट्टी काटने व दो पक्षों के बीच उक्त जमीन पर अपना दावा करने को लेकर बीते शनिवार की शाम जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान एक पक्ष द्वारा की गयी फायरिंग में वहां पास स्थित जेसीबी मालिक सह झारखंड के धनबाद स्थित नावाडीह निवासी मंसूर आलम जख्मी हो गये.
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जख्मी मंसूर आलम को एनएमसीएच भेज दिया गया. इस संबंध में मंसूर आलम ने गौरीचक थाना के हुजरा निवासी मुकेश सिंह व नरेश सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि गौरीचक के काजीबिगहा गांव के पास काजीबिगहा निवासी मुनारिक राय अपनी जमीन से मिट्टी कटवाने का कार्य जेसीबी से करा रहे थे.
इसी बीच हुजरा निवासी मुकेश सिंह व नरेश सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ हरवे हथियार के साथ आ धमके और उक्त जमीन पर अपना दावा करते हुए मुनारिक राय से उलझ पड़े. देखते – देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. आरोप है कि इस दौरान आरोपितों द्वारा फायरिंग की गयी जो पास स्थित जेसीबी मालिक मंसूर आलम के पैर में लग गयी. थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement