पार्षदों ने बैठक में सुनाया दुखड़ा, एक-एक कर गिनायीं समस्याएं
पटना : वार्डों की समस्या जानने व निदान निकालने को लेकर शनिवार को नूतन राजधानी अंचल कार्यालय में मेयर सीता साहू व नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में उपस्थित नूतन राजधानी अंचल व पाटलिपुत्र अंचल के पार्षदों ने सवाल उठाते हुए कहा कि वार्ड में अब भी मेनहोल खुले हैं. अतिक्रमण हटाने के बाद भी अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. शिकायत सुनने के बाद नगर आयुक्त ने नूतन राजधानी अंचल (एनसीसी) के कार्यपालक अभियंता को फटकार लगायी. कहा कि कार्रवाई होगी, तो कोई बच नहीं पायेगा. दो-तीन दिनों में सभी खुले मैनहोल पर ढक्कन चढ़ाएं.
एनसीसी के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वार्ड-17 के सफाई निरीक्षक का तत्काल वेतन रोकने के साथ उन्हें हटाया जाये. वार्ड 37 के पार्षद संजीव आनंद ने खुले मेनहोल व कचरा नहीं उठने की शिकायत की. वार्ड संख्या-17 की पार्षद मीरा देवी ने पीने के पानी की समस्या व सफाई निरीक्षक के बात नहीं सुनने की शिकायत की.
अतिक्रमण हटाने की है जरूरत
वार्ड संख्या-9, 22, 22बी आदि वार्ड पार्षदों ने कहा कि अतिक्रमण बड़ी संख्या है. पाटलिपुत्र ग्राउंड, मॉल के समीप, शक्तिनगर आदि इलाकों में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. वहीं, राजापुर के समीप निगम की दो एकड़ भूखंड पर स्थानीय लोग कब्जा जमाये हैं. हार्डिंग रोड स्थित संप हाउस में संप चालक ही कब्जा किये है. पार्षदों की शिकायत सुनने के बाद नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से एक-एक मामले की जांच करें और सख्त कार्रवाई कर अतिक्रमणकारियों को हटाना सुनिश्चित करें.
नहीं रुक रही है खुले में मांस-मछली की बिक्री
बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों ने मांस-मछली की दुकान से संबंधित शिकायत की. वार्ड संख्या-पांच की पार्षद दीपा रानी खान ने कहा कि राजाबाजार में मेन रोड पर ही मांस-मछली की दुकानें हैं. इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.
नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सफाई निरीक्षकों की जिम्मेदारी तय करें, जो वार्ड क्षेत्र के खुले मांस-मछली दुकानों की सूची दें. इस सूची के आधार पर दुकानों पर कार्रवाई करें.
स्लम में नगर निगम बनायेगा किफायती आवास
पटना : पटना सिटी के मालसलामी स्थित शरीफागंज स्लम में नुरूम योजना के 240 आवास बनाने की योजना बनायी गयी, जिसमें सिर्फ 192 आवास ही बनाये गये. लेकिन, 48 परिवारों को आवास नहीं मिला, जो झोपड़ी में रह रहे हैं. इन झोपड़ियों में पिछले दिनों आग लग गयी और सभी झोपड़ी जल गया. मेयर सीता साहू ने स्लम बस्ती में रहने वाले परिवारों को आश्वासन दी थी कि मकान बना कर देंगे. शनिवार को मेयर के साथ नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन स्थल निरीक्षण करने पहुंचे.
नगर आयुक्त ने स्लम बस्ती में खाली भूखंड को देख कर किफायती आवास बनाने का निर्देश दिया. 48 परिवारों को शिफ्ट किया जायेगा. शरीफागंज स्लम बस्ती में नुरूम योजना के तहत बने फ्लैट भी जर्जर हो गया है. नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी सुशील मिश्रा को निर्देश दिया कि फ्लैटों के सौंदर्यीकरण की योजना बनाएं.