फुलवारीशरीफ : सिपारा से सेफ शॉप नेटवर्क मार्केटिंग की मीटिंग से लौट रहे फुलवारीशरीफ के भुसौला दानापुर निवासी बाइक सवार भाई- बहन को बेलगाम ट्रक ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. हादसे में बड़ी बहन ट्रक के चक्के के नीचे आकर कुचला गयी. वहीं, भाई धक्का लगने से दूर फेंका गया. बड़ी बहन को इलाज के लिए बेऊर थाना की पुलिस पीएमसीच ले गयी, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया,
जबकि बाइक चला रहा उसका छोटा भाई मामूली रूप से जख्मी हो गया है. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल हो गया. हादसे में बहन की मौत से छोटे भाई की हालत बदहवासी की हो गयी. सूचना मिलते ही भुसौला दानापुर में परिजनों में चीत्कार मच गया. भुसौला दानापुर मुखिया पति छोटू भाई भी दौड़े- दौड़े पीएमसीच पहुंचे और परिजनों को संभाला.
घटना में जख्मी भाई गोपीनाथ ने बताया की वह अपनी बड़ी बहन बबिता देवी ( 33 साल ) के साथ सिपारा में शेफ शॉप नेटवर्किंग की मीटिंग में गया था. वापसी में बाइपास रोड में तेज प्रताप नगर के पास पीछे से उसकी बाइ में तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया. मृतका बबिता देवी की शादी कुरकुरी गांव में हुई थी, लेकिन वह अपने मायके भुसौला दानापुर में ही रहती थी. उसे दो बेटे हिमांशु ( 15 साल ) और प्रितांशु ( 8 साल ) हैं. मां की मौत की खबर सुनकर दोनों बेटों का रो- रोकर हाल बेहाल हो गया.