Advertisement
फुलवारीशरीफ : पटना-पुनपुन मार्ग के चौड़ीकरण कार्य से लग रहा जाम
फुलवारीशरीफ : पटना-पुनपुन मुख्य मार्ग पर आये दिन छोटे-बड़े वाहनों को जाम में फसकर रेंगते हुए गुजरना पड़ता है. जाम के कारण मजदूर, नौकरी पेशा व स्कूल- कॉलेजों में पढ़ाई करने आने-जाने वालों को काफी परेशानी होती है. दरअसल इस मार्ग के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. ठेकेदार द्वारा रात में काम नहीं करके […]
फुलवारीशरीफ : पटना-पुनपुन मुख्य मार्ग पर आये दिन छोटे-बड़े वाहनों को जाम में फसकर रेंगते हुए गुजरना पड़ता है. जाम के कारण मजदूर, नौकरी पेशा व स्कूल- कॉलेजों में पढ़ाई करने आने-जाने वालों को काफी परेशानी होती है. दरअसल इस मार्ग के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. ठेकेदार द्वारा रात में काम नहीं करके दिन में ही सारा काम करवाया जाता है. यहां की सड़क की चौड़ाई भी काफी कम होने के कारण दिन प्रतिदिन आम लोग जाम का शिकार बन रहे हैं.
ऐसे में कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है. सुबह और शाम के वक्त में इस मार्ग से आने- जाने वाले लोगों को सड़क पर पसरा नाला उड़ाही का खीचड़ और दूसरी तरफ टूटी सड़क और लोगों की आपाधापी कभी भी किसी भी बड़े हादसे को न्यौता देता दिखता है.गया, मसौढ़ी जहानाबाद तक के प्रतिदिन इस रस्ते से लगभग लाखों लोग गुजरते हैं. अगर ठेकेदार की मनमानी यूं ही बरकरार रही तो कभी हादसा हो सकता है.
सड़क किसी की जान ले लगा
इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं । हाल के वर्षों में पटना शहर के आस पास के इन इलाकों में तेजी से नई नई कॉलोनियों में लाखों की आबादी का विस्तार हुआ हैं जिससे इस सड़क पर आवागमन का लोड भी काफी बढ़ा हुआ है फिर भी सड़क चौड़ीकरण की धीमी रफ्तार और अधिकारियों की लापरवाही से यहाँ के लोगों का सब्र टूटता जा रहा है
सड़क आवागमन में रोजाना आगे निकलने की होड़ की मची आपाधापी में एक दूसरे सें कीचकीच होना आम बात हो गयी है। एक तो सडक़ का चौड़ीकरण ऊपर से वाहनों की रेलमपेल और सड़क किनारे बाजार लगाकर अतिक्रमण करने वालों से भी आने जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement