Advertisement
जन आकांक्षा रैली से उड़ान भरने की है तैयारी, कांग्रेसी रंग में पटना, पोस्टर-बैनर से पटे चौक-चौराहे
28 साल बाद कांग्रेस की धमक, पोस्टर-बैनर से पटे चौक-चौराहे पटना : करीब 28 साल बाद कांग्रेस की धमक सड़कों पर दिख रही है. तीन फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन आकांक्षा रैली की तैयारी में जुटे कांग्रेसियों की उत्साह चौक-चौराहे पर साफ दिख रही है. रैली को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी […]
28 साल बाद कांग्रेस की धमक, पोस्टर-बैनर से पटे चौक-चौराहे
पटना : करीब 28 साल बाद कांग्रेस की धमक सड़कों पर दिख रही है. तीन फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन आकांक्षा रैली की तैयारी में जुटे कांग्रेसियों की उत्साह चौक-चौराहे पर साफ दिख रही है.
रैली को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे. राजीव गांधी के जमाने में 1989 में पटना में कांग्रेस की रैली हुई थी. इसके बाद कांग्रेस के नेता दूसरे दलों के मंच पर ही उपस्थित होते रहे. रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी नेताओं ने किस्म-किस्म के बैनरों से राजधानी के सड़कों और चौराहों को पाट दिया है. नेताओं में बैनर लगाने की होड़ मची है. कुछ स्थानों पर लगाये गये बैनर में राहुल को एक घुड़सवार सेनापति दिखाया गया है. कुछ बैनरों से यह संकेत भी दिये गये हैं कि लोकसभा चुनाव में खास क्षेत्र से कौन दावेदार होगा. एक पखवारा से कांग्रेसियों ने इस कदर बैनरों को सड़कों के किनारे और चौराहों पर टांग दिया है कि कुछ चौराहों पर ट्रैफिक लाइट तो कहीं-कहीं दुकानों के नाम भी बैनरों के पीछे छिप गये हैं.
राजधानी में कुछ बैनरों में राहुल गांधी को सेनापति और उसके पीछे बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, अखिलेश सिंह, अशोक कुमार, मीरा कुमार जैसे नेताओं को घुड़सवार सैनिक की तरह दिखाया गया है. बैनर लगाने में यह ध्यान रखा गया है कि राहुल गांधी जिस रास्ते से गुजरेंगे उन रास्तों पर नेताओं की उपस्थिति वाले अधिक बैनर हैं. दूसरी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की ओर जाने वाले रास्तों पर भी पोस्टर और बैनरों की भरमार है. वहीं, रैली के मद्देनजर सदाकत आश्रम में नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) स्थापित किया गया है. नियंत्रण कक्ष का टॉल फ्री नंबर 9708316316 व 9708317317 जारी किया गया है.
नेताओं ने गांधी मैदान का लिया जायजा
गुरुवार को बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने गांधी मैदान का भ्रमण किया. रैली स्थल गांधी मैदान में मंच की तैयारी अंतिम चरण में है. दिल्ली की इवेंट कंपनी मंच तैयार कर रही है. मंच पर करीब अस्सी लोगों के बैठने की जगह बनायी जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रैली में शामिल होने वाले लोग पूरी तरह अनुशासित रहेंगे.
मीडिया प्रबंधन के लिए गठित हुई 17 सदस्यीय समिति
मीडिया कमेटी ने बैठक कर रैली की बेहतर सूचना उपलब्ध कराने पर विचार विमर्श किया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा व प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर भी उपस्थित थे. मीडिया प्रबंधन के लिए गठित 17 सदस्यीय समिति ने रैली स्थल पर मीडिया प्रबंधन के सभी प्रमुख बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. इस मौके पर मीडिया प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा, मीडिया प्रभारी एचके वर्मा, शाश्वत गौतम, शरवत जहां फातमा, विनोद शर्मा, लाल बाबू लाल, राजेश राठौर, आनंद माधव, अरशद अब्बास आजाद, प्रमोद ओझा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement