Advertisement
पटना : भाजपा ओबीसी मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन 15 से
पटना : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत 15 और 16 फरवरी को पार्टी के ओबीसी मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. इस कार्यक्रम की जानकारी अतिपिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय […]
पटना : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत 15 और 16 फरवरी को पार्टी के ओबीसी मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. इस कार्यक्रम की जानकारी अतिपिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी.
उन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान में ओबीसी मोर्चा का दो दिवसीय अधिवेशन ऐतिहासिक होगा. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, झारखंड सीएम रघुवर दास, राष्ट्रीय मंत्री और ओबीसी मोर्चा प्रभारी डॉ सुधा यादव समेत देश भर के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
इसमें अमित शाह का संबोधन 16 फरवरी को होगा. डॉ सुधा यादव ने कहा कि इस दो दिवसीय अधिवेशन में देश भर से ओबीसी के निर्वाचित प्रतिनिधि, देश भर से चिह्नित पदाधिकारी और प्रमुख व्यक्ति शामिल होंगे. इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, नरेंद्र कश्यप, उषा प्रियदर्शी, सम्राट चौधरी, जयनाथ चौहान, संजीव चौरसिया, राजीव रंजन, निखिल आनंद, शंभू शरण पटेल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement