Advertisement
पटना : अकाल तख्त में हाजिर हुए अध्यक्ष, मिली सजा
पांच दिन अमृतसर व सात दिन तख्त पटना साहिब में करेंगे सेवा पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित ने अकाल तख्त में उपस्थित होकर अपना पक्ष जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के समक्ष रखा. जहां प्रधान को दोषी […]
पांच दिन अमृतसर व सात दिन तख्त पटना साहिब में करेंगे सेवा
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित ने अकाल तख्त में उपस्थित होकर अपना पक्ष जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के समक्ष रखा. जहां प्रधान को दोषी मानते हुए सजा सुनायी गयी
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा ने पंजाब से फोन पर बताया कि सुनवाई के दौरान अध्यक्ष ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. अध्यक्ष को दरबार साहिब अमृतसर में प्रतिदिन तीन घंटे सेवा करनी है. इसमें एक घंटे जोड़ा घर में जूता साफ करने, एक घंटा लंगर हाॅल में जूठे बर्तन मांजने व एक घंटा दरबार साहिब में कीर्तन सुनने की सजा सुनायी गयी है.
यह सेवा पांच दिनों तक दरबार साहिब में करनी है. सजा पूर्ण होने के उपरांत 5100 रुपये का कड़ाह प्रसाद बनवाने, अरदास करने व श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखने की सजा मिली है. अकाल तख्त में सेवा पूर्ण होने के उपरांत प्रधान को तख्त साहिब में भी यही सेवा सात दिनों तक करनी है. इसके बाद यहां भी 5100 रुपये का कड़ाह प्रसाद कराने, अरदास कराने व अखंड पाठ रखाने की सजा सुनायी गयी है.
क्या है मामला
दरअसल मामला यह है कि बीते 11 जनवरी को राजगीर में गुरुद्वारा गुरु नानक शीतल कुंड में शिलान्यास समारोह के दरम्यान गुरु साहिब के लिए विशेष रूप से बोले जाने वाले शब्द का इस्तेमाल एक व्यक्ति विशेष के लिए अध्यक्ष अवतार सिंह हित ने किया था. इस संबंध में सत्यार योग सिंह साहिब जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश के अनुसार 28 जनवरी को उपस्थित होकर अध्यक्ष को स्पष्टीकरण देना था. जहां अध्यक्ष ने अपनी गलती मानी. इसके बाद सजा सुनायी गयी.
सजा पाने के बाद तख्त श्री हरिमंदिर साहिब के अध्यक्ष अवतार सिंह हित ने फोन पर इस प्रतिनिधि को बताया कि वे गुरुघर की मर्यादा का ख्याल रखते हुए जो सजा मिली है, उसे पूर्ण करने का काम मंगलवार से करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement