पटना : बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि राहुल गांधी की तीन फरवरी की आयोजित रैली में सहयोग करनेवाले सभी लोगों का स्वागत है. लेकिन,विधायक अनंत सिंह के रैली व कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी अनंत सिंह कांग्रेस में शामिल नहीं हैं. साथ ही यह भी बताया कि राहुल गांधी के गांधी मैदान की रैली के मंच पर अनंत सिंह नहीं रहेंगे. बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सोमवार को विधायक व पूर्व मंत्री रामदेव राय के आवास पर रैली की तैयारी को लेकर आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रामसेतु के निर्माण में जिस तरह से किसी को कार्य आवंटित नहीं किया गया था, उसी तरह से राहुल गांधी की रैली के लिए गांधी मैदान को भरने में सहयोग करनेवाले सभी का पार्टी स्वागत करती है.
उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि कांग्रेस अकेली गांधी मैदान में रैली नहीं कर सकती. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति का खुलासा करते हुए कहा कि गुजरात में मोड़ जाति अपने को सुपर अपर कास्ट मानती है. आखिर सत्ता में आने के बाद नरेंद्र मोदी की जाति कैसे ओबीसी हो गयी. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, विधायक अशोक कुमार, अमिता भूषण, चंदन बागची, प्रो उमाकांत सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे.