पटना : राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली है. संदिग्ध हालत में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के दीघा थाना क्षेत्र के दीघा बाजितपुर इंद्रप्रसाद स्कूल में पेड़ से एक युवक की लटकी लाश पर लोगों की नजर सोमवार की अहले सुबह पड़ी. लाश देखते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गये. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को पेड़ से उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों ने भी युवक के संबंध में जानकारी होने से अनभिज्ञता जतायी है. वहीं, इस संबंध में पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम से ही साफ हो पायेगा कि यह सुसाइड का मामला है या हत्या का? पुलिस मामले की छानबीन और जांच में जुट गयी है.