Advertisement
पटना : दिनदहाड़े 32 लाख के गहने-नकद व रिवॉल्वर लूटकर फरार हुए लुटेरे
रजिस्टर में एसएसपी का नंबर लिख सीए के फ्लैट में घुसे लुटेरे पटना : राजधानी के पॉश इलाके न्यू पाटलिपुत्रा के लोटस अपार्टमेंट में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई. अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या- 301-ए में रहने वाले सीए आशीष कुमार हलधर की पत्नी अल्पना हलधर और नौकरानी अनिता को बंधक बनाकर लुटेरों ने 32 लाख […]
रजिस्टर में एसएसपी का नंबर लिख सीए के फ्लैट में घुसे लुटेरे
पटना : राजधानी के पॉश इलाके न्यू पाटलिपुत्रा के लोटस अपार्टमेंट में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई. अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या- 301-ए में रहने वाले सीए आशीष कुमार हलधर की पत्नी अल्पना हलधर और नौकरानी अनिता को बंधक बनाकर लुटेरों ने 32 लाख के गहने-नकद लूट लिये. आशीष मुजफ्फरपुर गये हुए थे. फ्लैट में सिर्फ पत्नी और नौकरानी ही थीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है. अपार्टमेंट से कुछ दूरी पर स्थित एक निजी स्कूल के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है और छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
लुटेरे तोड़ने लगे अलमारी तो सीए की पत्नी ने दे दी चाबी : लुटेरों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है, उससे पुलिस के हाथ-पांव फूल गये हैं.
दरअसल शातिर लुटेरों ने अपार्टमेंट में इंट्री करते वक्त आगुंतक रजिस्टर को गार्ड के सामने मेंटेन तो किया, लेकिन नाम-पता गलत लिख दिया. मोबाइल नंबर की जगह एसएसपी का सरकारी नंबर लिख दिया. लुटेरे ऊपर गये तो मुंह पर मफलर बांध लिया. सीए के फ्लैट को नॉक किया. दरवाजा खुलते ही अल्पना हलधर को हथियार के बल पर कवर कर लिया.
फिर झारखंड की रहने वाली नौकरानी को भी कवर कर लिया. दोनों को डायनिंग हॉल में सोफे से बांध दिया. इसके बाद अलमारी का लॉक तोड़ने लगे. इस पर अल्पना ने तोड़ने से मना किया और चाबी दे दिया. लुटेरों ने लॉक खोला और कैश व गहने ले लिये.
किसी परिचित ने ही निभायी है लाइनर की भूमिका : जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे साफ है कि लुटेरों को सीए के बारे में सब पता था.
आशीष हलधर के बेटे दिल्ली में पढ़ाई करते हैं. वह खुद मुजफ्फरपुर गये हुए थे. इस दौरान फ्लैट में धावा बोला गया. अल्पना हलधर ने बताया कि लुटेरों की हरकत से एेसा लग रहा था कि उन्हें सबकुछ पता है. पुलिस ने नौकरानी और अपार्टमेंट के गार्ड से पूछताछ किया है. इसमें किसी परिचित का हाथ लग रहा है, जिसने लाइनर की भूमिका निभायी है. पुलिस छानबीन कर रही है.
करीब एक घंटा तक फ्लैट में करते रहे लूटपाट
शनिवार को दिन में 2.30 बजे चार लुटेरे फ्लैट में घुस गये. दोनों महिलाओं को पहले हथियार के बल पर कवर कर लिया, फिर सोफे पर बांध मुंह में कपड़ा भर दिया. करीब एक घंटा तक फ्लैट में रहे लुटेरों ने सोने, चांदी और हीरे के करीब 25 लाख के गहने व 7 लाख कैश उठा लिये. घटना के दौरान लुटेरों ने अाशीष हलधर की रिवॉल्वर और 25 गोलियों को भी लूट लिया.
सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित: सीए के फ्लैट में लूट की घटना के बाद एसएसपी गरिमा मलिक ने एसआइटी का गठन किया है. सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. छह सदस्यीय एसआइटी मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement