पटना : नीतीश कुमार ने कहा कि संविधान के प्रावधानों को लागू कराकर हमने महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण दिलाया. एक तिहाई महिलाओं को पंचायतों नगर निकायों में रोजगार 50 प्रतिशत का आरक्षण लागू कराया. आज जिला परिषद, प्रखंड प्रमुख मुखिया पंचायत समिति ही नहीं वार्ड मेम्बर के पदों पर महिलाओं ने जीत हासिल कर चुनावो में कब्जा जमाया. न्याय के साथ समाज के हर तबके का विकास करते हुए हमारी सरकार ने कानून का राज स्थापित किया.
उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजनाओं के तहत गांव का सम्पूर्ण विकास हो रहा है. गांवों के टोलों तक का विकास किया गया. हर घर तक बिजली पहुंचाया जा रहा है. हमारी सरकार ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ बिजली के लक्ष्य को तय समय से दो माह पहले ही प्राप्त कर लिया. दिसंबर 2019 तक पूरे राज्य में कोने-कोने तक हर टोला तक बिजली का जर्जर तार बदला जायेगा.
उन्होंने कहा कि हर किसान को खेती के लिए बिजली का कनेक्शन देने का काम पूरा कर लिया जायेगा. रामदेव चौधरी ने अपने संबोधन में शिक्षा बिजली और नशाबंदी की तारीफ की है यह बधाई के पात्र हैं. सीएम ने कहा कि महिलाओं की मांग पर शराबबंदी लागू कर दिया गया. शराबबंदी से गांव और शहर का वातावरण पूरी तरह बदल गया है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं की खुशी देखते ही बनती है पहले उनके पति नशे में आकर पिटाई करते थे आज सब्जी और मिठाई लेकर पहुंचते हैं. कहा कि कुछ लोगो को जो नशे के कारोबार में या पीने में लगे रहते है तो उनको पकड़वाने का काम करें.
सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों को समझाये भी और फिर भी नहीं माने तो पुलिस के महानिरीक्षक के मोबाइल पर सूचना दें. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा इसके लिए डरने की जरूरत नहीं है. स्वयं सहायता समूह और सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ के तहत साठ से एक लाख तक कि राशि रोजगार के लिए दिया जा रहा है.