Advertisement
पटना : दो शिक्षकों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज
सरकारी प्रमाणपत्र बनवाने की करते थे दलाली पटना : गांधी मैदान में स्थित पुराने बीइओ कार्यालय में कमरा काे कब्जा कर सरकारी प्रमाण पत्रों को बनवाने की दलाली करने का मामला सामने आया है. इस मामले में सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों अखिलेश कुमार सिंह व काशीनाथ झा को आरोपित बनाया गया है. इसके साथ […]
सरकारी प्रमाणपत्र बनवाने की करते थे दलाली
पटना : गांधी मैदान में स्थित पुराने बीइओ कार्यालय में कमरा काे कब्जा कर सरकारी प्रमाण पत्रों को बनवाने की दलाली करने का मामला सामने आया है.
इस मामले में सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों अखिलेश कुमार सिंह व काशीनाथ झा को आरोपित बनाया गया है. इसके साथ ही उनके कमरों से काफी संख्या में सरकारी दस्तावेज मसलन आय, जन्म, मृत्यु, ओबीसी प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन आदि बरामद किये गये हैं. अखिलेश सिंह सहायक शिक्षक हैं.
इनका कार्यालय कुम्हरार में पहले ही स्थानांतरित हो चुका है. जबकि वे बीइओ कार्यालय में ही बैठते थे. इसके अलावा काशीनाथ झा सालिमपुर अहरा में स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं, लेकिन ये भी एक कमरा अपने कब्जे में रख रखा था. दोनों के संबंध में पटना सदर के सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए गांधी मैदान थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
इसके साथ ही शिक्षक काशीनाथ झा फिलहाल पुलिस की हिरासत में है. सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. ये दोनों बीइओ कार्यालय का कमरा अपने कब्जे में लेकर सरकारी प्रमाण पत्रों मसलन जन्म, मृत्यु, आय, आवासीय, जाति, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की दलाली करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement