पटना: बाइपास पर ट्रक दुर्घटना में होमगार्ड जवान रामनरेश यादव की हुई मौत के बाद उपद्रव मचानेवाले लोग अब पुलिस के टारगेट पर हैं. पुलिस ने उपद्रव के दौरान करायी गयी वीडियोग्राफी की क्लिप व सीसीटीवी फुटेज को खंगाल लिया है.
पुलिस ने इसमें कैद 80 लोगों की शिनाख्त की है व उन्हें नामजद किया है. इसके अलावा अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया गया है. गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को पूरे दिन ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी और दर्जन भर से अधिक लोग पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये.
तीन टीमें गठित
एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर कंकड़बाग थाने से तीन पुलिस टीमें गठित की गयी हैं. डीएसपी के निर्देशन में आरोपितों के घर दबिश दी जा रही है. मंगलवार को दी गयी दबिश के दौरान दर्जन भर से अधिक लोग हिरासत में लिये गये तथा उनसे पूछताछ जारी है. आरोपितों को उठाने के लिए कंकड़बाग इलाकों में पुलिस टीम देर रात तक घूमती रही. विदित हो कि उपद्रव के दौरान पुलिस ने चार लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था. उनकी निशानदेही पर अन्य लोगों की खोजबीन कर रही है. मालूम हो कि सोमवार को होमगार्ड सिपाही की शिवम कॉन्वेंट के सामने बाइपास रोड पर सड़क क्रॉस करते समय ट्रक के नीचे आ जाने से मौत हो गयी थी. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा मचाया था.
क्या है मामला
दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कंकड़बाग थाने की जीप सहित चार गाड़ियों को फूंक दिया था. दर्जन भर से अधिक ट्रकों के शीशे तोड़ कर बाइपास पर आवागमन दो घंटे तक ठप करा दिया था. उपद्रव के दौरान करायी गयी वीडियो रिकॉर्डिग के आधार पर अब तक 80 लोगों की शिनाख्त करके पुलिस ने उनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. इसमें उपद्रव मचाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, हंगामा, बाइपास जाम करने तथा आगजनी के आरोप में एफआइआर दर्ज की गयी है.