17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री पर बोले शरद यादव, कांग्रेस का फैसले स्वागतयोग्य

पटना : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने प्रियंका गांधी वाड्रा की पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस महासचिव के तौर पर नियुक्ति को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है. लेकिन, कांग्रेस ने यह बेहतर कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के इस […]

पटना : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने प्रियंका गांधी वाड्रा की पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस महासचिव के तौर पर नियुक्ति को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है. लेकिन, कांग्रेस ने यह बेहतर कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के इस फैसले का स्वागत करते हैं. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के फ्रंट फुट पर खेलने वाले बयान पर शरद यादव ने कहा कि ये ठीक बात है. राहुल गांधी ने जो कहा है, वह सही कहा है.

गौर हो कि वर्षों की अटकलों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को औपचारिक रुप से राजनीति में एंट्री कराते हुए उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी का महासचिव नियुक्त किया है. इस कदम को आम चुनाव से पहले राज्य में पार्टी के पूरी तरह कमर कस लेने का संकेत माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रियंका गांधी वाड्रा की इस नियुक्ति को मास्टरस्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है जिससे उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा होगा. जहां कांग्रेस का प्रभाव पिछले कई सालों के दौरान घटता जा रहा है और समाजवादी पार्टी (सपा) एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गठबंधन करने की घोषणा की है. प्रियंका गांधी वाड्रा (47) हिंदी पट्टी उत्तर प्रदेश में अपने भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मदद करेंगी, जहां लोकसभा की सर्वाधिक 80 सीटें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें