नयी दिल्ली/पटना : कांग्रेस का किसान प्रकोष्ठ आगामी 25-26 जनवरी को किसानों के मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बिहार के चंपारण में पद यात्रा निकालेगा. किसान कांग्रेस 30 जनवरी को दिल्ली में राजघाट पर भी एक सभा का आयोजन करेगी. ‘किसान खेत मजदूर कांग्रेस’ के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी जी ने कहा था कि जब तक किसान की ऋणमाफी नहीं होती, तब तक मोदी जी को सोने नहीं दूंगा. पांच राज्यों के चुनाव में हारने के बाद भी केंद्र सरकार की ओर से किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कुछ नहीं किया गया. इसीलिए हम किसान कांग्रेस के माध्यम से 25-26 जनवरी, 2019 को चंपारण में दो दिन की पद यात्रा (दांडी यात्रा) निकाल रहे हैं.”
उन्होंने कहा, ‘‘फसल का नुकसान होने पर हमने किसानों को कम से कम 15,000 रुपए प्रति एकड़ देने की मांग की थी, लेकिन आज तक किसानों को पैसा नहीं मिला. किसान आयोग के गठन करने की भी मांग उठायी थी, लेकिन आज तक आयोग का गठन नहीं किया गया.” पटोले ने कहा कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर राजघाट पर भी कार्यक्रम होगा जिसमें हजारों किसान भाग लेंगे.