28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : फतुहा के औद्योगिक क्षेत्र में ग्रीन हाउस का उद्घाटन

सड़क हादसे में युवक की मौत मसौढ़ी : धनरूआ थाना के बडीहा-धनरूआ पथ पर भाइपुर पुल के पास रविवार की शाम बडीहा से धनरूआ की ओर से जा रहे बाइक सवार 25 वर्षीय युवक को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत […]

सड़क हादसे में युवक की मौत
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के बडीहा-धनरूआ पथ पर भाइपुर पुल के पास रविवार की शाम बडीहा से धनरूआ की ओर से जा रहे बाइक सवार 25 वर्षीय युवक को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत युवक सर्वेश्वर शर्मा फतुहा थाना के सिंगरियावां गांव का रहने वाला बताया जाता है.
दुर्घटना के बाद चालक बडीहा के पास ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और जब पुलिस उक्त ट्रैक्टर को जब्त करने का प्रयास किया तो कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर ट्रैक्‍टर को अपने कब्जे में ले लिया.
धनरूआ थाना के बडीहा ग्रामवासी विवेकानंद शर्मा का मकान गांव में ही बन रहा है. उनका साला फतुहा थाना के सिंगरियावां ग्रामवासी सर्वेश्वर शर्मा निर्माणरत मकान की देखरेख करता था. सर्वेश्वर शर्मा रविवार की शाम बाइक से बडीहा से घर लौट रहा था. इसी दौरान भाइपुर पुल के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्‍कर मार दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत : बिक्रम. पिछले दिनों एनएच 98 पर थाना क्षेत्र के जीतन छपरा गांव के समीप तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक के चपेट में आने से मुनारिक यादव का 49 वर्षीय पुत्र कामदेव यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.
ग्रामीणों की सहायता से जख्मी को प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया, जिसकी शनिवार की देर रात इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक एवं चालक को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें