नयी दिल्ली/पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सामान्य श्रेणी के गरीबों के लिए आरक्षण से जुड़े विधेयक पर राज्यसभा में बहस के दौरान राजद सांसद मीसा भारती और मनोज झा ने उनके खिलाफ ‘अभद्र और असंसदीय’ भाषा का इस्तेमाल किया. पासवान ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवंश प्रसाद सिंह आर्थिक आधार पर आरक्षण विधेयक का लोक सभा एवं राज्य सभा में राजद द्वारा विरोध करने को भूल मानते है, दूसरी ओर बिहार में राजद और विरोधी दल के नेता विरोध को सही मानते है.
https://twitter.com/hashtag/ReservationForGeneralCast?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवंश प्रसाद सिंह आर्थिक आधार पर आरक्षण विधेयक का लोक सभा एवं राज्य सभा में राजद द्वारा विरोध करने को भूल मानते है, दूसरी ओर बिहार में राजद एवं विरोधी दल के नेता विरोध को सही मानते है। (1/3) #quotabill #ReservationForGeneralCast
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) January 18, 2019
मेरे द्वारा विधेयक का समर्थन करने पर राज्य सभा में 09 जनवरी,2019 को हुई बहस के दौरान राजद सांसद मीसा भारती और मनोज झा ने मेरे खिलाफ अभद्र और असंसदीय भाषा का प्रयोग किया। (2/3) #quotabill #ReservationBill
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) January 18, 2019
मेरे विधेयक का समर्थन करने के बाद नौ जनवरी को राज्यसभा में बहस के दौरान राजद सांसद मीसा भारती और मनोज झा ने मेरे खिलाफ अभद्र और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया. राजद अब जो कहे संसद के वोटिंग रिकॉर्ड में सदा के लिए दर्ज हो गया कि राजद आर्थिक दृष्टिकोण से गरीब वर्ग के आरक्षण का विरोधी हैं.” हालांकि, इस मुद्दे पर लालू प्रसाद की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनता दल के दो सांसदों के ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. मीसा भारती लालू प्रसाद की बेटी है.
https://twitter.com/hashtag/ReservationBill?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
राजद अब जो कहे संसद के वोटिंग रिकॉर्ड में सदा के लिए दर्ज हो गया कि राजद आर्थिक दृष्टिकोण से गरीब वर्ग के आरक्षण का विरोधी हैं। (3/3) #quotabill #ReservationBill
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) January 18, 2019
आगामी लोकसभा चुनाव में जनता को तय करना है कि केंद्र में मजबूत सरकार चाहिए या मज़बूर सरकार।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) January 18, 2019
कांग्रेस एक तरफ आर्थिक दृष्टिकोण से गरीब लोगों का समर्थन करती है और दूसरी ओर आर्थिक आधार पर आरक्षण का घोर विरोध करने वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का बिहार में समर्थन करती है।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) January 18, 2019
पासवान ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस एक तरफ सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का समर्थन करती है और दूसरी ओर आर्थिक आधार पर आरक्षण के घोर विरोधी राष्ट्रीय जनता दल का बिहार में समर्थन करती है. उन्होंने राजद पर भी हमला करते हुये कहा कि वह एक समय में दो नावों की सवारी कर रहा है. वह बिहार में कांग्रेस के साथ है और उत्तर प्रदेश में सपा बसपा के साथ. उन्होंने कहा, ‘‘आगामी लोकसभा चुनाव में जनता को तय करना है कि केंद्र में मजबूत सरकार चाहिए या मजबूर सरकार.”