हाजीपुर : वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र स्थित युसूफपुर मोहल्ले में अज्ञात हमलावरों ने दो व्यक्तियों को गोली मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
One dead, one injured after being shot at by unidentified assailants in Hajipur Bihar. Police begin investigation. (Spot visuals) pic.twitter.com/5zyS8lfT30
— ANI (@ANI) January 16, 2019
जानकारी के मुताबिक, वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के युसूफपुर मोहल्ला निवासी प्रोफेसर अनिल कुमार अपने चचेरे भाई अंगद कुमार के साथ हाजीपुर स्टेशन से घर आ रहे थे. अंगद कुमार सहरसा जिले के कविलासी स्थित शौर्य बाजार के निवासी हैं. दोनों भाई ट्रेन पकड़ने के लिए रिक्शे से हाजीपुर स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान स्थित मड़ई चौक पर अज्ञात अपराधियों ने प्रोफेसर अनिल कुमार और उनके चचेरे भाई अंगद कुमार से मारपीट कर लैपटॉप और अन्य सामान छीनने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों भाइयों पर गोली चला दी. गोली लगने से अंगद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, प्रोफेसर अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.