13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : टर्मिनल के भीतर बैठने को अब नहीं ढूंढ़नी पड़ेगी सीट

एयरपोर्ट के सिक्यूरिटी होल्ड एरिया को खोला पटना : पटना एयरपोर्ट टर्मिनल के भीतर अब यात्रियों को बैठने के लिए सीट नहीं ढूंढ़नी पड़ेगी. विस्तारित सिक्यूरिटी होल्ड एरिया मंगलवार को यात्रियों के इस्तेमाल के लिए खोल दिया गया. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दोपहर 2:30 बजे इसका उद्घाटन किया. लगभग 600 […]

एयरपोर्ट के सिक्यूरिटी होल्ड एरिया को खोला
पटना : पटना एयरपोर्ट टर्मिनल के भीतर अब यात्रियों को बैठने के लिए सीट नहीं ढूंढ़नी पड़ेगी. विस्तारित सिक्यूरिटी होल्ड एरिया मंगलवार को यात्रियों के इस्तेमाल के लिए खोल दिया गया. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दोपहर 2:30 बजे इसका उद्घाटन किया.
लगभग 600 वर्ग मीटर में विस्तारित इस सिक्योरिटी होल्ड एरिया में 400 यात्री आराम से बैठ सकते हैं. इसके बन जाने से पटना एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया का क्षेत्रफल बढ़ कर लगभग दोगुना हो गया है और इसकी बैठने की क्षमता 850 यात्रियों के लिए हो गयी है.
पैसेंजर लोड बढ़ने पर भी नहीं होगी अधिक परेशानी : क्षमता से पांच गुना अधिक यात्रियों के लोड की वजह से पटना एयरपोर्ट के चेकइन और सिक्योरिटी होल्ड एरिया में यात्रियों को बहुत असुविधा होती है. कई बार जमीन पर बैठना या चादर बिछा कर लेटना पड़ता है. अब एसएचए में इन असुविधाओं से कुछ निजात मिलेगी.
दोपहिया और तीन पहिया वाहन अब अलग खड़े होंगे
मंगलवार को दोपहिया और तीन पहिया वाहनों के लिए अलग पिक ड्रॉप एरिया का भी उद्घाटन हुआ. अब दोपहिया और तीन पहिया वाहनों का सामान्य पिक ड्राॅप एरिया में प्रवेश नहीं होगा, बल्कि वर्तमान सिक्योरिटी चेकपोस्ट के पास से उन्हें टर्मिनल की तरफ जाने देने की बजाय सीधे आगे की तरफ मोड़ दिया जायेगा.
समय बचेगा
पहली मंजिल पर बने बोर्डिंग गेट का भी मंगलवार को उद्घाटन हुआ. इससे पहली मंजिल पर बने वेटिंग हॉल से यात्री विमानों को पकड़ने के लिए सीधे पार्किंग बे तक पहुंच जायेंगे ओर उनका समय बचेगा. विदित हो इस वेटिंग हॉल की क्षमता एक विमान (180) के यात्रियों के बैठने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें