30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 70 फीसदी बच्चों को नहीं लगा खसरे का टीका

पटना : एक साल से वेतन व डीए भुगतान नहीं किये जाने से आक्रोशित एएनएम कर्मियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया. इस हड़ताल का असर स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के इलाज के साथ ही खसरा-रूबेला वायरस से बचाव को लेकर शुरू किये गये अभियान पर भी पड़ा. शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों […]

पटना : एक साल से वेतन व डीए भुगतान नहीं किये जाने से आक्रोशित एएनएम कर्मियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया.
इस हड़ताल का असर स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के इलाज के साथ ही खसरा-रूबेला वायरस से बचाव को लेकर शुरू किये गये अभियान पर भी पड़ा. शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में सबसे अधिक असर देखने को मिला. एनएनएम नर्सों की मानें तो करीब 70 प्रतिशत बच्चों को इंजेक्शन नहीं लग पाया.
15 जनवरी से शुरू हुए रूबेला अभियान के तहत शहर व ग्रामीण इलाकों के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों को खसरा का टीका लगाना था, लेकिन एएनएम कर्मियों ने सुबह सात बजे सेंटर पर पहुंच ताला जड़ दिया. दोपहर तीन बजे तक सेंटर पर एएनएम कर्मी डटी रहीं. नतीजा सभी स्कूलों की छुट्टी हो गयी और टीके से बच्चों को वंचित होना पड़ा.
कंकड़बाग में पुलिस को शिकायत, हंगामा : कंकड़बाग टेंपू स्टैंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व एक निजी स्कूल में बच्चों को खसरा का टीका लगाना था. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति, विश्व स्वास्थ्य संगठन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी थी.
सुबह सात बजे जैसे ही टीका लगाने के लिए अस्पताल खुला तो वहां भारी संख्या में एएनएम संघ के सदस्य पहुंच कर हंगामा करने लगे. हंगामे को देखते हुए कर्मियों ने कंकड़बाग पुलिस को फोन लगाया, लेकिन पुलिस से पहुंचने से पहले तक हंगामा इतना बढ़ गया कि सेंटर को बंद कर देना पड़ा.
मांग पूरी नहीं हुई तो जारी रहेगी हड़ताल : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित हड़ताल की जानकारी देते हुए संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने कहा कि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हड़ताल जारी रहेगी.
पटना : मंगलवार को गर्दनीबाग स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण कार्यक्रम अगले पांच सप्ताह तक राज्य में चलनेवाला है, जिसमें चार करोड़ बच्चों को टीका लगाया जायेगा.
इसमें 94000 शिक्षण संस्थान, 18000 टीका कर्मी, 2 लाख स्वयंसेवी कार्यकर्ता और 5800 पर्यवेक्षक भी सहयोग कर रहे हैं. एएनएम बहनों की सभी मांगें सही हैं. विभाग उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए कार्य कर रहा है. अगले दो महीने के अंदर उनकी समस्या खत्म हो जायेगी. मेरी अपील है कि एएनएम अपनी हड़ताल खत्म करें और काम पर लौटें, ताकि रूबेला-मीजल्स टीकाकरण अभियान सफल रहे
.
दो बच्चियों को टीका लगा हुई शुरुआत
गर्दनीबाग सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली क्लास नौ की छात्रा शाइस्ता नूर और नाजिया परवीन को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक लोकेश कुमार सिंह की मौजूदगी में रूबेला का इंजेक्शन लगा अभियान की शुरुआत हुई. प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि कुछ दिनों पहले भोजपुर में खसरा से चार बच्चों की मौत हो गयी थी. टीकाकरण से ही रोग के प्रसार पर रोक लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें