22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर से पार्सल वैन को लाकर नवादा में लूटा, सामान बरामद

वारिसलीगंज/बख्तियारपुर : बख्तियारपुर लाइन होटल के पास से लूटा गया पार्सल वैन में लदा सामान बख्तियारपुर व वारिसलीगंज पुलिस की संयुक्त छापेमारी में सोमवार की अहले सुबह मकनपुर गांव से बरामद कर लिया गया. ट्रक से करीब 30 लाख का सामान बरामद िकया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात तकरीबन 12 बज कर 25 […]

वारिसलीगंज/बख्तियारपुर : बख्तियारपुर लाइन होटल के पास से लूटा गया पार्सल वैन में लदा सामान बख्तियारपुर व वारिसलीगंज पुलिस की संयुक्त छापेमारी में सोमवार की अहले सुबह मकनपुर गांव से बरामद कर लिया गया. ट्रक से करीब 30 लाख का सामान बरामद िकया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात तकरीबन 12 बज कर 25 मिनट पर पटना के ट्रांसपोर्ट नगर से टीसीआइ एक्सप्रेस नामक पार्सल वैन विभिन्न प्रकार के सामान लेकर बेगूसराय के लिए निकला.
यह पार्सल वैन तीन बज कर 20 मिनट पर बख्तियारपुर के नंदनी-तारा लाइन होटल पर रुका. बाद में पार्सल वैन का चालक बबलू कुमार चार बज कर 20 मिनट में वाहन से कुछ ही दूरी पर शौच के लिए गया, तो देखा कि वाहन का ताला कुछ लोग तोड़ने का प्रयास कर रहा था.
यह देख चालक ने विरोध किया. इसके कारण चालक को तीन-चार लोगों ने मारपीट कर कब्जा मेें लेकर वाहन ले भागे. मंझवे पहाड़ के पास ले जाकर बेहोशी की हालत में ड्राइवर को फेंक दिया. इधर, सामान से लदा पार्सल वैन को लुटेरों ने लूट लिया. इस वाहन को लुटेरे वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में रविवार को लगभग छह बजे लेकर पहुंचे. उस वाहन में लदा सारा सामान अनलोड कर लिया गया.
जीपीएस के माध्यम से मिली जानकारी
टीसीआइ एक्सप्रेस पार्सल वैन में जीपीएस लगा था. इससे वाहन खुलने से लेकर पहुंचने तक देखरेख कार्यालय द्वारा किया जाता था, परंतु जीपीएस ने वाहन का रुख बख्तियारपुर से ही अलग बताने लगा. बेगूसराय जाने के बजाय दूसरा स्थान बताने लगा. इससे पटना के कार्यालय कर्मियों की परेशानी बढ़नी शुरू हो गयी. इसकी सूचना तत्काल बख्तियारपुर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थानाध्यक्ष दीवान एकराम खान पुलिस दलबल के साथ मामले के उद्भेदन में लग गये.
इस दौरान जीपीएस को आधार बना थानाध्यक्ष कार्रवाई में लग गये और वारिसलीगंज थाना पहुंचे. सोमवार की अहले सुबह वारिसलीगंज थानाध्यक्ष मनोज सुमन व बख्तियारपुर थानाध्यक्ष दीवान एकराम खान के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने वारिसलीगंज के मकनपुर निवासी जनार्दन सिंह उर्फ जालो सिंह व इनके चचेरे भाई मदन सिंह के घर को घेर लिया और छापेमारी शुरू कर दी.
लगभग तीन घंटे तक चली इस छापेमारी में जनार्दन व मदन के घर से लूट का 80 प्रतिशत सामान पुलिस ने बरामद कर थाने लाया. मामले में संलिप्तता को आधार मान पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें रामवृक्ष सिंह के पुत्र मदन सिंह, जनार्दन सिंह के पुत्र प्रमोद सिंह व संजीत सिंह, प्रमोद सिंह के पुत्र नीतीश कुमार व संजीत सिंह के पुत्र रिशु कुमार शामिल हैं. हालांकि रिशु को हाजत से बाहर ही रखा गया है.
शेष चार को जेल में बंद किया गया है. इधर, उक्त पार्सल वैन को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गगन लाइन होटल के पास से बरामद किया गया. चालक को मंझवे पहाड़ के निकट से लाया गया है. फतुहा एसएसपी मनीष कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें