पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीटों के बंटवारेकेमुद्दे पर आज राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की अहम बैठक संपन्न हुई.हालांकि, महागठबंधन की इस बैठक में सीटों के बंटवारे पर चर्चा के बावजूद सहमति नहीं बन सकीं. बताया जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद सीटों के बंटवारे पर फैसला लिया जायेगा.
वहीं, बैठक के बाद तेजस्वीयादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करना और इसके लिए सभी लोग मिल बैठकर चर्चा कर रहे हैं. बैठक में रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्षएवंपूर्व सीएम जीतन राम मांझी, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल, राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी और अब्दुल बारी सिद्दिकी मौजूद थे. वाम दलों के बैठक में शामिल नहीं होने पर तेजस्वी ने कहा कि सभी से बात चल रही है. चुनाव से पहले सभी महागठबंधन में शामिल होंगे.