पटना : बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने बिहार में महागठबंधन के अंदर एक बार फिर से खलबली मचा दी है. इस बार रालोसपा ने मुंगेर लोकसभा सीट से अनंत सिंह की दावेदारी का समर्थन किया है. नागमणि ने कहा है कि अनंत सिंह जनाधार वाले नेता हैं. वे मुंगेर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. वे वहां से महागठबंधन के सबसे बेहतर उम्मीदवार हो सकते हैं. अगर महागठबंधन उन्हें टिकट दे तो वे काफी वोटों से जीतेंगे.
रालोसपा नेता नागमणि ने कहा कि इसके लिए मैंने लालू यादव से भी मांग की है. नागमणि के इस बयान से एक ओर जहां महागठबंधन में हड़कंप मच गया है. वहीं, पक्ष-विपक्ष में बयानबाजी भी शुरू हो गयी है. विदित हो कि महागठबंधन में अनंत सिंह की एंट्री को लेकर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव व छोटे बेटे तेजस्वी यादव में मतभेद देखने को मिला था. तेज प्रताप यादव ने अनंत सिंह का महागठबंधन में स्वागत किया तो उनके भाई तेजस्वी यादव ने बिना किसी के नाम लिये साफ-साफ कह दिया कि बैड एलीमेंट के लिए महागठबंधन में कोई जगह नहीं है.
गौरतलब हो कि अनंत सिंह फिलहाल मोकामा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं. दो दिनों पहले बाहुबली विधायक अनंत सिंह कहा था कि वे मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यदि कोई पार्टी उन्हें उम्मीदवारी नहीं देती है तो वे बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे. बता दें इस सीट से जदयू की तरफ से सीएम नीतीश के करीबी ललन सिंह को चुनाव लड़ाने की तैयारी चल रही है.