23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : रानीपुर हंगामे के बाद पुलिस चौकी के सभी कर्मी बदले गये

पुलिस पर हमले की घटना का जायजा लेने पहुंचे डीजीपी, दोषियों पर कठोर कार्रवाई का दिया आदेश फुलवारीशरीफ : रानीपुर में दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर दो दिन से हो रही मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का हटा दिया गया है. इसके बदले नये पुलिसकर्मियों […]

पुलिस पर हमले की घटना का जायजा लेने पहुंचे डीजीपी, दोषियों पर कठोर कार्रवाई का दिया आदेश
फुलवारीशरीफ : रानीपुर में दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर दो दिन से हो रही मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का हटा दिया गया है. इसके बदले नये पुलिसकर्मियों की तैनाती हो गयी है.
मामले की जांच के लिए गुरुवार को डीजीपी केएस द्विवेदी रानीपुर पहुंच गये. डीजीपी ने बुधवार की देर रात पुलिस चौकी पर हुए पथराव का जायजा लिया और चौकी पर तैनात एएसआइ महेश पासवान और सिपाही अरुण कुमार से घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने लोगों से शांति बनाने की अपील की. पुलिस महानिदेशक ने पाया कि आलाधिकारियों द्वारा चौकी की माॅनीटरिंग की जा रही होती तो यह घटना नहीं घटती. अफसरों की उदासीनता का अराजक तत्वों ने लाभ उठाया और चौकी को हटाने के लिए हमला करा दिया.
वे वहां बल की संख्या सुनकर चौंक गये. रानीपुर चौकी में पुलिस बल की वृद्धि और नियमित मॉनीटरिंग के आदेश दिये हैं. थानेदार पर भी कार्रवाई करने को कहा है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि हंगामे में जो भी दोषी हो उन पर कठोर कार्रवाई करें और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें.
डीजीपी ने दल-बल के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया. इसी बीच गांव की महिलाओं ने डीजीपी से बात करनी चाहिए, मगर मौजूद अधिकारियों ने बात करने नहीं दिया. इधर, दो दिनों के बाद गुरुवार को गांव में शांति रही, मगर तनाव व्याप्त था. पुलिस गांव में गश्त कर रही है. थानेदार मो कैसर आलम ने बताया कि पुलिस पैनी नजर रखे हुए है. असामाजिक तत्वों की निशानदेही की जा रही है.
दोनों गुटों से चार गिरफ्तार
इस मामले में दोनों गुटों के दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें विकास कुमार, विशाल कुमार, राहुल कुमार व रंजीत कुमार शामिल हैं. इस मामले में पुलिस सैकड़ों लोगों की पहचान करके नामजद आरोपित बनाने की तैयारी कर रही है. इनके अलावा सैकड़ों अज्ञात को भी आरोपित बनायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें