18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पढ़ाई की आड़ में हिमांशु करता था शराब की तस्करी

हत्यारोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के वेस्ट आनंदपुरी में 31 दिसंबर की रात हुई प्रोपर्टी डीलर सुशांत सिंह की हत्या मामले के मुख्य आरोपित हिमांशु की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम ने अथमलगोला में स्थित पैतृक घर पर छापेमारी की. हालांकि हिमांशु वहां नहीं मिला. पुलिस इस मामले […]

हत्यारोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के वेस्ट आनंदपुरी में 31 दिसंबर की रात हुई प्रोपर्टी डीलर सुशांत सिंह की हत्या मामले के मुख्य आरोपित हिमांशु की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम ने अथमलगोला में स्थित पैतृक घर पर छापेमारी की. हालांकि हिमांशु वहां नहीं मिला. पुलिस इस मामले में सुशांत सिंह के माेबाइल फोन को खंगालने में लगी है.
जिसमें यह जानकारी मिली है कि उन दोनों की घटना के दिन कई बार बात हुई थी. हिमांशु का मोबाइल नंबर भी मिल चुका है, लेकिन वह मोबाइल स्विच ऑफ है.
हिमांशु पश्चिम बंगाल से लेकर आया था शराब की बोतलें: हिमांशु की गाड़ी और फ्लैट से पुलिस ने जो शराब की बोतलें बरामद की है. ये बोतलें हिमांशु पश्चिम बंगाल से नव वर्ष की पार्टी मनाने के लिए लेकर आया था. हिमांशु ने पढ़ाई करने के लिए वेस्ट आनंदपुरी में किराये पर फ्लैट ले रखा था. डाल्टेनगंज की रहने वाली लिपिका भी उसके साथ ही रहती थी. उन दोनों की दोस्ती पटना में ही हुई थी और फिर दोनों साथ में रहने लगे थे.
हिमांशु ने मकान मालिक को बताया था कि लिपिका उसकी पत्नी है. लिपिका भी पढ़ाई करने के लिए पटना आयी थी. माना जा रहा है कि हिमांशु पढ़ाई की आड़ में शराब की तस्करी करता था. सुशांत सिंह प्रोपर्टी डीलर का काम करता था और इसी दौरान उसकी दोस्ती हिमांशु से हुई थी. इसके बाद पार्टी मनाने के लिए हिमांशु का फ्लैट चुना गया. जानकारी के अनुसार हिमांशु के आपराधिक इतिहास के संबंध में भी पुलिस को जानकारी मिली है.
प्राथमिकी हुई है दर्ज
सुशांत सिंह की मौत मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. एक प्राथमिकी सुशांत सिंह की हत्या का है तो दूसरी प्राथमिकी शराब बरामदगी को लेकर की गयी है. इन दोनों ही मामलों में मुख्य आरोपित हिमांशु को बनाया गया है. श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष ने बताया कि लिपिका ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि सुशांत सिंह की मौत कैसे हुई है, लेकिन उसने साक्ष्य को छुपाने की कोशिश की और हिमांशु को भगाने में भी मदद की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें