31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सिमुलतला आवासीय विद्यालय की मुख्य प्रवेश परीक्षा आज

राजधानी के दो केंद्रों पर होगी परीक्षा पटना : जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छठी कक्षा (सत्र 2019-20) में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड की ओर से शुक्रवार को मुख्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा के लिए राजधानी में दो केंद्र बनाये गये हैं, जहां प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल रहे […]

राजधानी के दो केंद्रों पर होगी परीक्षा
पटना : जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छठी कक्षा (सत्र 2019-20) में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड की ओर से शुक्रवार को मुख्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा के लिए राजधानी में दो केंद्र बनाये गये हैं, जहां प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल रहे राज्य भर के 1200 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें 600 छात्र हैं, जिनके लिए राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेंद्र नगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
वहीं 600 छात्राओं के लिए पीएन एंग्लो संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, नया टोला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. पहली पाली सुबह 10:00 से 12:30 तथा दूसरी पाली का संचालन दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे तक किया जायेगा. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि परीक्षा की उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट दोनों में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर समेत अन्य विवरणी पूर्व से ही प्रिंटेड रहेगा.
दोनों पालियों में अभ्यर्थियों को 10 मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष में पहुंचना अनिवार्य होगा. यानी पहली पाली में 9:50 व दूसरी पाली में 1:50 बजे तक पहुंच जाना होगा. उसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रयोग वर्जित रहेगा. वहीं ओएमआर शीट पर व्हाइटनर, इरेजर, ब्लेड, नेल आदि का प्रयोग वर्जित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें