31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ‘रामविलास नहीं लड़ेंगे हाजीपुर से चुनाव, अभी बस इतना ही तय’

पटना : लोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. लोजपा का यहां से कौन उम्मीदवार होगा यह पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड तय करेगा. यह कहना है लोक जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान का. उनके इस बयान से लोजपा […]

पटना : लोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. लोजपा का यहां से कौन उम्मीदवार होगा यह पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड तय करेगा.
यह कहना है लोक जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान का. उनके इस बयान से लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस के हाजीपुर से चुनाव लड़ने की अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है.
बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंचे चिराग ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लोजपा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह तय है.
कहां-कहां से लड़ेगी यह अभी तय नहीं है. आने वाले दिनों में एनडीए के घटक दलाें की बैठक में यह तय होगा. लोजपा नेता ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बिहार की राजनीतिक स्थिति पर भी विचार विमर्श किया. प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने बताया कि चिराग पासवान चार जनवरी को असरगंज के जलालाबाद मैदान में कार्यकर्ता सम्मान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इसके बाद शेखपुरा परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. पांच जनवरी को एकाढ़ा प्रखंड चेवाड़ा में शहीद अंकित राज की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहां से श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम, जमुई पहुंचेंगे वहां मोटर ट्राइसाइकिल वितरण शिविर में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें