36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : वर्चस्व में दो गुट भिड़े, फायरिंग पथराव, एएसआइ का सिर फोड़ा

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के रानीपुर गांव में बुधवार की रात आपसी वर्चस्व को लेकर फिर दो गुटों में भिड़ंत हो गयी . दोनों गुटों के बीच जबर्दस्त पर पथराव भी हुआ. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गयी. पथराव में एक एएसआइ को चोटें आयीं व बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना […]

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के रानीपुर गांव में बुधवार की रात आपसी वर्चस्व को लेकर फिर दो गुटों में भिड़ंत हो गयी . दोनों गुटों के बीच जबर्दस्त पर पथराव भी हुआ. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गयी. पथराव में एक एएसआइ को चोटें आयीं व बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तो लोगों ने पुलिस को भी खदेड़ दिया . बाद में डीएसपी और थानेदार ने पहुंच कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा .
बताया जाता है कि मामला उस समय बिगड़ गया कि एक गुट के धर्मेंद्र कुमार की दूसरे गुट के लोगों ने जमकर पिटाई करते हुए सिर फाेड़ दिया. धर्मेंद्र की पिटाई होता देख कर उसके समर्थकों ने दूसरे गुट के घरों पर भी धावा बोल दिया. दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ . पथराव में कई लोगों को चोटें आयी हैं. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची , तो ग्रामीण इतने आक्रोश में थे कि उसे भी खदेड़ दिया. हालत बिगड़ता देखकर बेऊर ,जानीपुर व खगौल थानों की पुलिस को बुलाया गया.
वहां स्थित पुलिस चौकी पर भी बदमाशों ने पथराव कर दिया . इस पथराव में एएसआइ महेश पासवान को चोंटे आयी हैं. बदमाशों ने पुलिस चौकी के सामने खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर डीएसपी रमाकांत प्रसाद और थानाप्रभारी मो कैसर आलम पहुंचे . हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मंगलवार को अपसी वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों ओर से तीन लोग घायल हो गये थे. एक गुट की ओर से मंटू पासवान और अंकज पासवान घायल हो गये थे, वहीं दूसरे गुट से दीपु कुमार.
मंगलवार को दोनों गुटों के आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट हुई थी. बुधवार की शाम भी दोनों गुट आपस में भीड़ गये. गोलीबारी की घटना नहीं हुई है.
—मो कैसर आलम, थानेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें