31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत

मोकामा. ट्रक के धक्के से बुधवार को बाइक सवार पुरुषोत्तम कुमार (35) की जान चली गयी. यह हादसा हथिदह थाना अंतर्गत राजेंद्र सेतु पर हुआ. युवक मोकामा प्रखंड के मरांची गांव का निवासी था.युवक अपने गांव से मरांची किसी जरूरी काम से जा रहा था. दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी मोड़ के पास […]

मोकामा. ट्रक के धक्के से बुधवार को बाइक सवार पुरुषोत्तम कुमार (35) की जान चली गयी. यह हादसा हथिदह थाना अंतर्गत राजेंद्र सेतु पर हुआ. युवक मोकामा प्रखंड के मरांची गांव का निवासी था.युवक अपने गांव से मरांची किसी जरूरी काम से जा रहा था.
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी मोड़ के पास बुधवार की शाम में ट्रैक्टर ने सामने से बाइक में धक्का मारा दिया. हादसे में बाइक सवार 20 वर्षीय पुत्र बबलू मांझी की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी संतोष मांझी(19) व वीरेंद्र मांझी (18) को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. थे. फतुहा/ दनियावां. दनियावां- राजमार्ग पर धोवा पुल के समीप दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दोनों कार की टक्कर एक-दूसरे को बचाते-बचाते साइड से हुई. हादसे में सभी कार सवार बाल-बाल बच गये, जबकि दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी कार को घटनास्थल पर ही छोड़कर इलाज के लिए निजी अस्पताल में चले गये. बाद में पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त कारों को जब्त कर थाने ले आयी.
हादसे के बाद फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर वाहनों की कतार लग गयी. करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने जब दोनों कार को हटाया तब जाम खत्म हुआ. बताया जाता है कि एक कार दनियावां के तरफ से आ रही थी और दूसरी दनियावां की तरफ जा रही थी. दनियावां की तरफ से आती हुई कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गयी. जख्मी लोगों की पहचान नहीं हो पायी.
थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि मृतक के पिता राम बाबू मांझी के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टरचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें