पटना सिटी : प्लास्टिक कैरीबैग पर पूर्ण प्रतिबंध व धावा दल की मनमानी के खिलाफ बुधवार को शहीद भगत सिंह चौक से व्यापारियों ने आक्रोश मार्च निकाल प्रदर्शन किया . पटना सिटी व्यापारी एवं उद्यमी विकास समिति व िबहार राज्य रिसाइकिल प्लास्टिक मैन्युफैक्चर एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के बैनर तले निकला मार्च अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय मीना बाजार पहुंचा.
यहां पर आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. इसके बाद मार्च अनुमंडल कार्यालय पहुंचा, जहां पर एसडीओ राजेश रोशन को ज्ञापन सौंपा गया. मार्च का नेतृत्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह कर रहे थे. मार्च में अरुण मिश्र, दिलीप कुमार, अंजनी पटेल, नवल किशोर राय, संजीव मेहता, राजदीप मेहता, प्रमोद कुमार शाह व अजय पंडित शामिल थे.
व्यापारियों ने कहा कि सरकार 50 माइक्रोन से ऊपर के प्लास्टिक कैरीबैग के उत्पादन की अनुमति दे. प्लास्टिक कैरीबैग को बंद करने के बदले सरकार कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करे. सरकार पहले नॉन रिसाइकिलिंग प्लास्टिक को बंद करे न कि रिसाइकलिंग होने वाले कैरीबैग को. व्यापारियों की मानें, तो पर्यावरण व वन जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से 18 मार्च ,2016 को अधिसूचना जारी की गयी थी कि कैरीबैग की मोटाई 50 माइक्रोन से कम नहीं हो. इसे प्लास्टिक व्यवसायी मानने को तैयार हैं.
इसके बाद भी सरकार ने कारोबार से जुड़े लाखों लोगों से रोजगार छीनने का काम किया है. धावा दल की छापेमारी में समिति के प्रतिनिधि को रखें, नहीं तो वे मनमानी करते हैं. अध्यक्ष ने कहा मांगें नहीं मानी गयीं, तो संघर्ष तेज किया जायेगा.
जब्त हुआ पॉलीथिन वसूला गया जुर्माना
पटना सिटी. पॉलीथिन के प्रतिबंध होने के उपरांत निगम की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को निगम की टीम ने पश्चिम दरवाजा से लेकर गुरहट्टा के बीच अशोक राजपथ पर स्थित दुकानों में अभियान चलाया.
अभियान के दरम्यान टीम ने पांच किलो प्लास्टिक जब्त किया गया. साथ ही 1500 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किये गये. कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि निगम की ओर से निरंतर अभियान चलाया जायेगा.दानापुर. पॉलीथिन पर प्रतिबंध को लेकर बुधवार को एक बार फिर नगर में कई जगहों पर छापेमारी की गयी. पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि नगर के दीघा से नासरीगंज तक करीब 50 दुकानों में छापेमारी की और जुर्माना वसूला.