36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दोस्त के घर पार्टी मनाने गये प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, झारखंड की छात्रा पुलिस हिरासत में

प्रेम-प्रसंग का मामला, शिवम इन्क्लेव के कैंपस में मिली लाश पटना : नये साल की पार्टी मनाने दोस्त के घर गये प्रॉपर्टी डीलर सुशांत कुमार (24) की हत्या कर दी गयी है. एसके पुरी थाना क्षेत्र के पश्चिमी आनंदपुरी में सुशांत के दोस्त हिमांशु के रूम पर पार्टी चल रही थी. उसके बगल के अपार्टमेंट […]

प्रेम-प्रसंग का मामला, शिवम इन्क्लेव के कैंपस में मिली लाश
पटना : नये साल की पार्टी मनाने दोस्त के घर गये प्रॉपर्टी डीलर सुशांत कुमार (24) की हत्या कर दी गयी है. एसके पुरी थाना क्षेत्र के पश्चिमी आनंदपुरी में सुशांत के दोस्त हिमांशु के रूम पर पार्टी चल रही थी. उसके बगल के अपार्टमेंट शिवम इन्क्लेव के कैंपस में बांउड्रीवाल से सटे सुशांत की लाश मिली है.
लोगों का कहना है कि सुबह करीब चार बजे तेज आवाज हुई. जब लोगों ने नीचे आकर देखा तो कैंपस में सुशांत की लाश पड़ी हुई थी. जहां पर लाश गिरी है, उसके ऊपर मकान का छज्जा भी टूटा हुआ मिला है. कथित तौर पर सुशांत पांचवें मंजिल से गिरा.
टकराने के कारण छज्जा टूट गया और वह बगल के अपार्टमेंट के कैंपस में जा गिरा. लेकिन, यह कहानी पुलिस को नहीं पच रही है, क्योंकि सुशांत के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं. लाश देखकर साफ लग रहा है कि उसकी दूसरी जगह पर हत्या की गयी है और लाश को बगल के कैंपस में रख दिया गया है.
पुलिस ने झारखंड के डॉल्टनगंज की रहनेवाली छात्रा लिपिका और दो युवकों को हिरासत में लिया है. लिपिका हिमांशु की रूम पार्टनर है. पूछताछ हो रही है. हिमांशु, साजन, डेविड तीनाें फरार हैं. दो कारें बरामद की गयी हैं. इनमें एक सुशांत की है जबकि दूसरी कार हिमांशु की बतायी जा रही है. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.
वाटर सप्लाइ का काम करता था सुशांत
सुशांत मसौढ़ी का मूल निवासी है. वह शंभू प्रसाद का बेटा है. शंभू प्रसाद मसौढ़ी कोर्ट में स्टांप वेंडर का काम करते हैं. सुशांत दो भाई है. उसके बड़े भाई का नाम सुमित है. सुशांत अल्पना मार्केट, पाटलिपुत्रा के पास आनंद पैलेस में भाड़े के फ्लैट में रह रहा था.
पाटलिपुत्रा में ही वाटर प्लांट लगाकर वाटर सप्लाइ का काम करता था और साथ ही प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करता था. उसका दोस्त हिमांशु वेस्ट आनंदपुरी में बालमुकुंद सिंह के मकान में चौथी मंजिल पर भाड़े पर रहता है. हिमांशु के साथ लिपिका भी रहती है. हिमांशु ने अपने मकान मालिक को बताया था कि लिपिका उसकी फूफेरी बहन है जबकि सुशांत की हत्या के बाद पुलिस पूछताछ में लिपिका ने बताया कि वह बैंक पीओ की तैयारी कर रही है.
महेंद्रू में वह कोचिंग करती है, हिमांशु से उसकी शादी जून 2019 में होनी वाली है. फिलहाल पुलिस लिपिका को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच में अब तक यह बात सामने आयी है कि हिमांशु और उसकी रूम पार्टनर लिपिका ने घर पर पार्टी की थी. इसमें सुशांत, डेविड और साजन समेत कुछ और लोग शामिल हुए थे. मकान के पांचवें मंजिल पर पार्टी हुई. पड़ोसियाें का कहना है कि रात भर डीजे बजा है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा
सुशांत की मौत के कारण की सही जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन पुलिस प्रेम प्रसंग में हत्या किये जाने की बात कह रही है. उसकी हत्या गला दबा कर की गयी है या फिर किसी और तरह से, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. सुशांत के छत से गिरने या धक्का देने की बात किसी को पच नहीं रही है, क्योंकि छत से गिरने पर जिस तरह के चोट लगनी चहिए, वैसे चोट के निशान मृतक के शरीर पर नहीं दिख रहे हैं. सवाल यह भी है कि अगर वह छत से नहीं गिरा तो आवाज किस चीज की थी और मकान का छज्जा कैसे टूट गया.
…थोड़ी दूरी पर एक प्रांजल अपार्टमेंट है, वहां भी ये लोग रात में आ-जा रहे थे. सुशांत की मौत के बाद सभी फरार हो गये, लिपिका रूम में थी, पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. सुशांत के मोबाइल फोन से साजन और डेविड के बारे में जानकारी हुई है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
सुशांत की मौत से छाया मातम: अथमलगोला. थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी शंभु सिंह के पुत्र सुशांत कुमार की पटना के कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र मैं शुभम एनक्लेव बिल्डिंग के पांचवीं तला से गिर कर हुई मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है. पूरे परिजन आज सुबह पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं, सांत्वना देने वालों की भी उनके घर के आसपास भीड़ देखी गयी. पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार ने बताया कि सुशांत बेहद शांत और सौम्य स्वभाव का था उसके मौत से पूरी पंचायत के लोग में मातम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें