Advertisement
पटना : डीएसपी के साथ काम करेगी छह सदस्यीय स्पेशल टीम
पटना : पटना रेंज के डीआइजी राजेश कुमार ने सोमवार को कोतवाली परिसर में पटना व नालंदा के एसडीपीओ और एएसपी के साथ बैठक की. डीआइजी ने पुलिसिंग को ठीक करने के लिए कुछ खास टास्क दिये हैं. ये टास्क एसडीपीओ और एएसपी को पूरा करना है. इस टास्क को पूरा करने के लिए डीएसपी […]
पटना : पटना रेंज के डीआइजी राजेश कुमार ने सोमवार को कोतवाली परिसर में पटना व नालंदा के एसडीपीओ और एएसपी के साथ बैठक की. डीआइजी ने पुलिसिंग को ठीक करने के लिए कुछ खास टास्क दिये हैं. ये टास्क एसडीपीओ और एएसपी को पूरा करना है. इस टास्क को पूरा करने के लिए डीएसपी लेवल के इन पदाधिकारियों को खुद फील्डवर्क करना होगा.
क्योंकि, डीआइजी ने साफ तौर पर निर्देश दिया है कि डीएसपी थाना स्तर पर टॉप फाइव अपराधियों की सूची तैयार करेंगे. इसके बाद डीएसपी के साथ 6 कमांडो और एक पदाधिकारी की टीम रहेगी, जिसके सहयोग से टॉप फाइव के अपराधियों की गिरफ्तारी करनी है.प्रतिदिन एक अपराधी के गिरफ्तारी का टारगेट है. इसमें हार्डकोर क्रिमिनल होने चाहिए.
पेंडिंग केस निबटाने के लिए सप्ताह में एक दिन एसडीपीओ लगायेंगे कैंप : डीआइजी की समीक्षा में यह बात सामने आयी थी कि पटना जिले में 20 हजार केस पेंडिंग हैं. वहीं नालंदा जिले में 3 हजार केस पेंडिंग हैं. इस पेंडेंसी को कम करने के लिए डीआइजी ने संबंधित एसडीपीओ को सप्ताह में एक दिन कैंप लगाने को कहा. कैंप में मौजूद दारोगा से केस का निबटारा कराया जायेगा. पटना की पेंडेंसी को 20 हजार से घटा कर 10 हजार किया जाये. वहीं, नालंदा की पेंडेंसी को 2000 हजार लाया जाये.
कंप्यूटराइज रखा जायेगा डीएसपी कार्यालयों का डाटा : डीआइजी ने निर्देश दिया है कि डीएसपी अपने कार्यालयों के सारे दस्तावेज को कंप्यूटराइज सिस्टम में रखें. हॉर्ड कॉपी अब नहीं रखना है. केस से संबंधित जानकारी, अपराधियों का डिटेल, घटनाओं का आंकड़ा समेत अन्य जानकारी कंप्यूटर में फीड कराना होगा.
जिससे आवश्यकता अनुसार इसका अवलोकन हो सके. इसके अलावा दूसरी बड़ी जिम्मेदारी चेक पोस्टों को लेकर दी गयी है. पटना व नालंदा में 11-11 चेक पोस्ट मौजूद हैं. इनकी हालत क्या है, यहां चेक पोस्ट पर कितने लोग काम कर रहे हैं. चेक पोस्ट की क्या स्थिति है, इस पर ध्यान देना होगा. निर्देश के साथ-साथ डीआइजी ने एक टिप्स भी दिया. कहा कि अब केस डायरी कई पन्नों में लिखने की जरूरत नहीं है. 10 से 12 पन्नों की केस डायरी तैयार की जायेगी.
डीआइजी के खास निर्देश
– अब 10 से 12 पेज की ही होगी केस डायरी. कम शब्दों में देने होंगे फैक्ट
– गवाहों का बयान, एफएसएल की रिपोर्ट, घटना स्थल से मिले साक्ष्य को शॉर्ट कर्ट में करने होंगे संलग्न
– बड़े अपराधियों की संपत्ति कोर्ट का डायरेक्शन लेकर डीएसपी प्रतिमाह करेंगे जब्त.
– सेक्स रैकेट पकड़े जाने पर होटल-मकान भी होंगे सील, मकान मालिक की संलिप्तता की होगी जांच
– मकान के अलावा बड़े अपराधियों की गलत तरह से बनायी गयी प्रॉपर्टी को डीएसपी करेंगे सील
– पटना, नालंदा के कुल 22 चेक पोस्टों की हालत देखेंगे डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement