17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल का तोहफा : पीएम पैकेज में शामिल आठ प्रोजेक्टों को उच्च स्तरीय समिति की बैठक में मिली मंजूरी

एनएचएआइ बनायेगा विक्रमशिला के समानांतर फोरलेन पुल पटना : पीएम पैकेज में शामिल सड़क व पुल परियोजनाओं के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की समीक्षा बैठक में भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल सहित सात सड़कों के निर्माण को केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने स्वीकृति दी. भागलपुर में फोरलेन पुल के अलावा […]

एनएचएआइ बनायेगा विक्रमशिला के समानांतर फोरलेन पुल
पटना : पीएम पैकेज में शामिल सड़क व पुल परियोजनाओं के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की समीक्षा बैठक में भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल सहित सात सड़कों के निर्माण को केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने स्वीकृति दी.
भागलपुर में फोरलेन पुल के अलावा बक्सर-चौसा-मोहनिया, हाजीपुर से बछवाड़ा, सरवन से चकाई, रोसड़ा-बहेड़ी-दरभंगा, सरायगढ़-लालगंज-गणपतगंज को 10 मीटर चौड़ा, समस्तीपुर-दरभंगा और भागलपुर से ढाका मोड़ तक सड़क को फोरलेन बनाया जायेगा. विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल सहित नवगछिया-भागलपुर एनएच का निर्माण एनएचएआई करायेगा, जबकि सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग की एनएच विंग करायेगी. पुल सहित 357 किमी सड़कों के निर्माण पर 6,804 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
पहली बार एनएच विंग को फोरलेन की जिम्मेदारी : पथ निर्माण विभाग की एनएच विंग को पहली बार दो सड़कों को फोरलेन बनाने की जिम्मेवारी मिली है. इनमें भागलपुर से ढाका मोड़ के बीच 62 किमी फोरलेन बनना है. इसके निर्माण पर 1,121 करोड़ रुपये खर्च होंगे. दूसरी सड़क समस्तीपुर से दरभंगा के बीच 50 किमी फोरलेन का निर्माण होगा.इस पर 1,612 करोड़ रुपये खर्च होंगे. समस्तीपुर से दरभंगा के बीच ग्रीन फील्ड एलायनमेंट के निर्माण की संभावना है.
बैठक में हुआ निर्णय
पीएम पैकेज के लिए बनी उच्चस्तरीय समिति की समीक्षा में पुल व सड़क निर्माण का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वाईएस मल्लिक ने की. बैठक में बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार, एनएचएआइ के अध्यक्ष संजीव रंजन व पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि दो माह पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम पैकेज की उच्चस्तरीय समीक्षा हुई थी. इसमें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव शामिल हुए थे. बैठक में पीएम पैकेज की प्रगति के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की गयी थी. समिति ने सभी परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी बाधाओं को दूर करने का निर्णय लिया. राज्य सरकार की ओर से भू–अर्जन कार्य में लायी गयी तेजी से अवगत कराया गया.
10 मीटर चौड़ी होंगी हाजीपुर-बछवाड़ा, बक्सर-मोहनिया सड़कें
पुल व सड़क निर्माण से बढ़ेगी सुविधा
विक्रमशिला सेतु के समानांतर 4़ 37 किमी फोरलेन पुल निर्माण से विक्रमशिला सेतु पर वाहनों का दबाव कम होगा. नवगछिया-भागलपुर के बीच 10़ 6 किमी सड़क को एनएच घोषित कर उसके निर्माण की भी जिम्मेदारी एनएचएआई को मिली है. इसकी कनेक्टिविटी एनएच-31 से होगी.
इसके अलावा बक्सर-चौसा-मोहनिया सड़क के 10 मीटर चौड़ा होने से यूपी बॉर्डर तक लोगों को सुविधा बढ़ेगी. साथ ही एनएच-2 (सिक्स लेन) से पटना-बक्सर फोरलेन से एक और कनेक्टिविटी होगी. हाल ही में दरभंगा एयरपोर्ट के जून तक चालू होने की घोषणा से समस्तीपुर-दरभंगा के बीच फोरलेन निर्माण होने से लोगों को एयरपोर्ट पहुंचना काफी आसान होगा. सड़कों के चौड़ीकरण से भागलपुर, हाजीपुर, बेगूसराय,समस्तीपुर, दरभंगा, सुपौल और जमुई जिले में आवागमन में सहूलियत होगी.
पीएम पैकेज में शामिल विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल सहित सात सड़क परियोजनाओं के निर्माण को केंद्र ने स्वीकृति दी है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. पुल व सड़क निर्माण से लोगों को आवागमन में सुविधा बढ़ेगी.
नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री, बिहार
सड़क व पुल निर्माण पर खर्च होंगे 6804 करोड़
परियोजना का नाम लंबाई खर्च
विक्रमशिला सेतु के समानान्तर फोरलेन पुल व नवगछिया–भागलपुर एनएच का निर्माण
4.37किमी पुल व 10.6 किमी एप्रोच रोड
1900 करोड़ बक्सर-चौसा-मोहनिया 64 किमी 960 करोड़
समस्तीपुर-दरभंगा फोरलेन 50 किमी 1612 करोड़
भागलपुर-ढाका मोड़ फोरलेन 62 किमी 1121 करोड़
हाजीपुर-बछवाड़ा 75 किमी 552 करोड़
सरवन-चकाई 18 किमी 80 करोड़
रोसड़ा-बहेड़ी-दरभंगा 78 किमी 452 करोड़
सरायगढ़-लालगंज-गणपतगंज 10 किमी 127 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें