पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में अपने मामा साधु यादव और सुभाष यादव पर बड़ा हमला बोला है. तेज प्रताप यादव ने इशारों ही इशारों में कहा कि मामा कंस का वध कृष्ण ने ही किया था. साथ ही उन्होंने जनता दरबार में एक फरियादी को कहा कि जो हमारे पार्टीराजद और हमारा नाम बदनाम करेगा, उसे हम जेल भेजेंगे.
गौर हो कि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों राजनीति में सक्रिय हो गये हैंऔर वह लगातार जनता दरबार में आमजनों की समस्याएं सुन कर उन्हें समाधान का आश्वासन भी दे रहे हैं. वहीं, काफी दिनों तकबिहारकी सियासतमेंचर्चा से अलग रहने वाले राबड़ी देवी के भाई साधु यादव और सुभाष यादवनेलालूपरिवार मेंएकबार फिर से एंट्री मारी है. तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच अनबन की अटकलों को लेकरजारी सियासी चर्चाओं के बीच साधु यादव ने तेजस्वी यादव को अहंकारी करारदेतेहुएकहा कि वे अपने बड़े भाई तेज प्रताप के साथ धोखा कर रहे हैं.
साधु यादव ने कहा कि तेज प्रताप के साथ अन्याय हो रहा है. वहीं, तेज प्रताप यादव ने जब दो दिन पहलेफुलवारीशरीफ थाने का घेराव किया था तो साधु यादवभी उनका साथ देनेकेलिएवहां पहुंचे थे. वहीं, दूसरी ओर तेज प्रताप के दूसरे मामा सुभाष यादवने भी तेज प्रतापकासमर्थन करते हुए कहा, उनमें योग्यता है कि वो पार्टी संभाल सकें. उन्होंने सवाल करते हुए कहा, आखिर तेज प्रताप को पार्टी की बागडोर देने में किसी को हिचकिचाहट क्यों हो रही है.