पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को अपने ट्वीट में कहा है कि लालू प्रसाद 1000 करोड़ रुपये के चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं. पार्टी ने जिन्हें विरोधी दल का नेता बनाया है, वे मनी लांड्रिंग और बेनामी संपत्ति के मामले में चार्जशीटेड होने के बाद जमानत पर हैं.
अलकतरा घोटाला और नाबालिग से रेप के अलग-अलग मामलों में सजायाफ्ता होने के कारण राजद के दो विधायकों को वर्ष 2018 में विधानसभा की सदस्यता गवानी पड़ी. राजद ने विरोधी दलों के नेतृत्व का नैतिक अधिकार खो दिया है. दूसरे ट्वीट में मोदी ने लिखा है कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की प्रताड़ना से निजात दिलाने के लिए एनडीए सरकार ने लोकसभा में संशोधित बिल पेश किया है.
इसमें आरोपित को जमानत देने की व्यवस्था की गयी है. कांग्रेस कट्टरपंथी लोंगों के वोटबैंक पर नजर रख कर मुस्लिम औरतों को समानता और इज्जत की जिंदगी देने वाले बिल का विरोध कर रही है.