Advertisement
पटना : वेबसाइट से जमा कर सकते हैं विलंब शुल्क
पटना : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा-2020 में शामिल होनेवाले नौवीं कक्षा (सत्र 2019-2020) के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा कर पांच जनवरी कर दी है. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि नौवीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ रहे तथा स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों का उनके विद्यालय प्रधान द्वारा बोर्ड […]
पटना : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा-2020 में शामिल होनेवाले नौवीं कक्षा (सत्र 2019-2020) के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा कर पांच जनवरी कर दी है. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि नौवीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ रहे तथा स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों का उनके विद्यालय प्रधान द्वारा बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.online पर उक्त तिथि तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा कराया जा सकता है.
10वीं कक्षा में अध्ययनरत वैसे विद्यार्थी जो मैट्रिक परीक्षा-2019 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गये हों, वे भी इस अवधि के दौरान विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. किसी कारणवश इस अवधि तक किसी विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन व शुल्क जमा नहीं हो पाता है, तो वैसी स्थिति में केवल रजिस्ट्रेशन शुल्क 7 जनवरी तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement