Advertisement
पटना : गन्ने की कीमत में नहीं की गयी बढ़ोतरी
पटना : प्रदेश में इस साल गन्ने की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है. पिछले साल की कीमत ही लागू रहेगी. वहीं किसानों से गन्ना खरीद पर चीनी मिलों को 10 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान दिया जायेगा. यह निर्णय बुधवार को गन्ना उद्योग मंत्री के साथ विभागीय अधिकारियों और चीनी मिलों के प्रतिनिधियों की बैठक […]
पटना : प्रदेश में इस साल गन्ने की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है. पिछले साल की कीमत ही लागू रहेगी. वहीं किसानों से गन्ना खरीद पर चीनी मिलों को 10 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान दिया जायेगा. यह निर्णय बुधवार को गन्ना उद्योग मंत्री के साथ विभागीय अधिकारियों और चीनी मिलों के प्रतिनिधियों की बैठक में लिया गया. उत्तम प्रभेद के गन्ने की कीमत 310 रुपये, सामान्य प्रभेद के गन्ने की कीमत 290 रुपये और निम्न प्रभेद के गन्ने की कीमत 265 रुपये प्रति क्विंटल तय की गयी है.
यही कीमत पिछले साल भी थी. वहीं, केंद्र सरकार द्वारा तय की गयी एफआरपी (चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों को भुगतान की न्यनतम कीमत) 275 रुपये प्रति क्विंटल है. साथ ही चीनी मिलों द्वारा गन्ना खरीद पर प्रति क्विंटल 50 रुपये अनुदान की एवज में 10 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान देने की सहमति बनी. क्षेत्रीय विकास कर 0.20 फीसदी देना होगा.
साथ ही क्रय कर से चीनी मिलों को मुक्त दिया गया है. यह 1.75 फीसदी देना पड़ता था.बैठक में यह निर्णय भी हुआ है कि प्रदेश की चीनी मिलें अगले साल से निम्न प्रभेद का गन्ना नहीं खरीदेंगी. इसलिए किसानों से कहा गया है कि वे अगले साल से निम्न प्रभेद के गन्ने की खेती नहीं करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement