Advertisement
पटना : लिंक सड़कों में भी शुरू होगी नगर बस सेवा
आशियाना दीघा मार्ग और कंकड़बाग कॉलोनी रोड से होगी शुरुआत अनुपम कुमार पटना : राजधानी की मुख्यसड़कों पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की नगर बस सेवा की सफलता के बाद अब शहर के प्रमुख लिंक सड़कों को भी नगर बस सेवा से जोड़ने की तैयारी चल रही है. पहले चरण में आशियाना दीघा मार्ग […]
आशियाना दीघा मार्ग और कंकड़बाग कॉलोनी रोड से होगी शुरुआत
अनुपम कुमार
पटना : राजधानी की मुख्यसड़कों पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की नगर बस सेवा की सफलता के बाद अब शहर के प्रमुख लिंक सड़कों को भी नगर बस सेवा से जोड़ने की तैयारी चल रही है. पहले चरण में आशियाना दीघा मार्ग और कंकड़बाग कॉलोनी रोड का नये रूट के रूप में चयन किया गया है, जिनमें नगर सेवा की बसें दौड़ेगी. दूसरे चरण में चार-पांच आैर लिंक रोड का नये रूट के रूप में चयन किया जायेगा.
खत्म हो गया है बसों का बेड़ा
बीएसआरटीसी के पास जवाहर लाल नेहरू शहरी रोजगार मिशन से मिले 200 बसों का बेड़ा खत्म हो गया है. इसलिए नयी सेवा शुरू करने को नयी बस खरीदने की प्रक्रिया में वह जुटा है.
…अगले वर्ष नयी
बस खरीदने के बाद लिंक रोड में भी यह सेवा शुरू कर दी जायेगी, जिसे क्रमिक रूप से नये-नये सड़कों में आगे बढ़ाया जायेगा.
ऑटो व ई-रिक्शा से सस्ती होने से बढ़ी मांग
वर्तमान में बीएसआरटीसी की नगर बस सेवा 11 रूटों में चल रही है, जिसमें गांधी मैदान-दानापुर, गांधी मैदान-पटना सिटी जैसे लंबे शहरी रूट के साथ-साथ पटना-हाजीपुर और पटना-बिहटा जैसे आसपास के रूट भी शामिल हैं. हर दिन बीएसआरटीसी की 100 बसें नगर की विभिन्न सड़कों पर दौड़ती हैं. 50 हजार से अधिक यात्री इन बसों से यात्रा करते हैं जिनसे हर दिन चार से पांच लाख के बीच बीएसआरटीसी को राजस्व मिलता है. ऑटो व ई-रिक्शा जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तुलना में सस्ती होने के कारण इस सेवा का बहुत अधिक मांग है.
…राजधानी के प्रमुख सड़कों पर नगर सेवा का नेटवर्क पूरा होने से पहले ही अपने जन प्रतिनिधियों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के लोग इस सेवा से अपने-अपने क्षेत्रों को जाेड़ने की मांग करते रहे हैं, जिसको देखते हुए बीएसआरटीसी ने लिंक रोड में भी नगर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया.
प्रक्रिया शुरू हो गयी, बस खरीदने के बाद शुरू होगी सेवा नयी बस खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अगले वित्तीय वर्ष में लिंक सड़कों में भी नगर सेवा की बसें दौड़ने लगेंगी.
-संजय कुमार अग्रवाल,
परिवहन सचिव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement