28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : विंध्यवासिनी दवा दुकान में छापेमारी, 36 तरह की दवाओं की बिक्री पर लगायी रोक

पटना : नकली दवाओं के संदेह में औषधि विभाग की टीम ने सोमवार को गोविंद मित्रा रोड में औचक छापेमारी किया. जीएम रोड मेन मार्केट में संचालित विंध्यवासिनी दवा दुकान में छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान 4 दवाओं के नकली होने के संदेह में सेंपल लिया गया. साथ ही 36 तरह की दवाओं के बिल […]

पटना : नकली दवाओं के संदेह में औषधि विभाग की टीम ने सोमवार को गोविंद मित्रा रोड में औचक छापेमारी किया. जीएम रोड मेन मार्केट में संचालित विंध्यवासिनी दवा दुकान में छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान 4 दवाओं के नकली होने के संदेह में सेंपल लिया गया. साथ ही 36 तरह की दवाओं के बिल नहीं होने पर फटकार लगायी गयी.
साथ ही इन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. इनकी कीमत करीब दो लाख रुपये से अधिक है. वहीं अचानक हुई छापेमारी से दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया. छापेमारी की भनक लगते ही कई दुकानों के शटर बंद हो गये. औषधि विभाग के अधिकारियों ने करीब तीन घंटे तक दवा दुकान के अंदर छापेमारी की.
नकली दवा बेचने की शिकायत
…जब्त किये गये नमूने को लेबोरेटरी भेजा जायेगा और जांच के बाद अगर नकली पाया गया तो औषधि एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार प्रसाद व शशि भूषण कुमार सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.
सबसे अधिक एंटीबायोटिक दवाएं शामिल : ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार शाह ने बताया कि विंध्यवासिनी दवा दुकान गया से लेकर कई छोटे जिलों में दवाओं का कारोबार करता था. वहीं छापेमारी के दौरान 36 तरह की दवाओं के खरीद बिक्री की पर्ची दुकानदार के पास नहीं थी. टैक्स चोरी व नकली दवा होने के अनुमान के आधार पर उन सभी दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. इनमें सबसे अधिक एंटीबायोटिक दवाएं शामिल हैं. जिनकी कीमत दो लाख रुपये से अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें