Advertisement
पटना : कंगन घाट पर शीघ्र बनेंगे टेंट सिटी व हॉल
अधिकारियों ने किया निरीक्षण, जमीन की हुई नापी पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 352 वें प्रकाश पर्व समारोह में कंगन घाट पर पांच हजार संगत के रहने के लिए टेंट सिटी व दो लंगर हाॅलों का निर्माण कराया जायेगा. रविवार को इसकी तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए वैशाली […]
अधिकारियों ने किया निरीक्षण, जमीन की हुई नापी
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 352 वें प्रकाश पर्व समारोह में कंगन घाट पर पांच हजार संगत के रहने के लिए टेंट सिटी व दो लंगर हाॅलों का निर्माण कराया जायेगा. रविवार को इसकी तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए वैशाली के एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी, पटना सिटी के एसडीओ राजेश रोशन, डीसीएलआर अखिलेश कुमार, वैशाली के डीसीएलआर मनोज कुमार , राघोपुर के अंचलाधिकारी राणा अक्षय प्रताप सिंह व एएसपी बलिराम कुमार चौधरी तख्त साहिब पहुंचे.
यहां पर प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन व सदस्य जगजोत सिंह सोही के साथ प्रकाश पर्व की तैयारियों पर चर्चा की. इसके उपरांत अधिकारियों का दल स्थल निरीक्षण के लिए कंगन घाट पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि लगभग चार हजार स्क्वायर फुट जमीन की नापी करायी गयी है. इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध जगह का उपयोग दूसरे कार्य के लिए होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement