31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू, पहले दिन वसूला गया 4.40 लाख जुर्माना

पटना : बिहार में रविवार से पॉलीथिन बैग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही इसका इस्तेमाल करनेवालों से जिला प्रशासन ने जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है. पहले दिन ही राज्य के विभिन्न जिलों में पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल करनेवाले लोगों और दुकानदारों से जुर्माने के रूप में कुल चार […]

पटना : बिहार में रविवार से पॉलीथिन बैग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही इसका इस्तेमाल करनेवालों से जिला प्रशासन ने जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है. पहले दिन ही राज्य के विभिन्न जिलों में पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल करनेवाले लोगों और दुकानदारों से जुर्माने के रूप में कुल चार लाख 40 हजार 800 रुपये वसूले गये. सबसे अधिक पटना में 61,600 रुपये का जुर्माना वसूला गया. बिहार में अब पॉलीथिन बैग का भंडारण, खरीद-बिक्री और समान ढोने के काम में भी प्रयोग नहीं किया जा सकता है.
सबसे अधिक पटना जिले में जुर्माना वसूला गया
पटना Rs 61600
वैशाली Rs 9900
गोपालगंज Rs 400
सीवान Rs 6700
बेगूसराय Rs 4000
सारण Rs 500
बक्सर Rs 26400
नालंदा Rs 6000
भोजपुर Rs 19500
गया Rs 8000
रोहतास Rs 24000
कैमूर Rs 34000
औरंगाबाद Rs 1700
नवादा Rs 11500
मुजफ्फरपुर Rs 4000
मोतिहारी Rs 9100
समस्तीपुर Rs 5600
मधुबनी Rs 3000
सुपौल Rs 15000
लखीसराय Rs 3700
अररिया Rs 15000
किशनगंज Rs 7500
कटिहार Rs 1500
मुंगेर Rs 9300
खगड़िया Rs 9000
बांका Rs 3000
भागलपुर Rs 6200

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें