Advertisement
पटना : अब बाबुओं को बापू ताकीद करेंगे कि इन पापों से बचो
पटना : महात्मा गांधी के एक सौ पचासवीं जयंती वर्ष के मौके पर राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों के मुख्य द्वारों पर राष्ट्रपिता के सुविचार सुनहरे अक्षरों में अंकित करने का फैसला लिया है. प्रखंड कार्यालय से लेकर सचिवालय के मुख्य द्वार पर राष्ट्रपिता के सुविचार और उनके द्वारा बताये गये सात सामाजिक पाप […]
पटना : महात्मा गांधी के एक सौ पचासवीं जयंती वर्ष के मौके पर राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों के मुख्य द्वारों पर राष्ट्रपिता के सुविचार सुनहरे अक्षरों में अंकित करने का फैसला लिया है. प्रखंड कार्यालय से लेकर सचिवालय के मुख्य द्वार पर राष्ट्रपिता के सुविचार और उनके द्वारा बताये गये सात सामाजिक पाप को भी उकेरा जायेगा.
सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को सभी विभाग और जिलाधिकारी को पत्र जारी किया है. पत्र में बाकायदा बापू के दो सुविचारों को भी लिखा गया है. इन्हीं सुविचारों को सुंदर अक्षरों में लिखवाकर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये हैं.
शीघ्र होगा अनुपालन
अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि राज्य सरकार के सभी विभाग, कार्यालयों के मुख्य द्वारों पर
गांधी के सुविचारों के प्रदर्शन की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, पुलिस महानिदेशक, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देशित किया है.
बापू के इन सुविचारों का होगा प्रदर्शन
पृथ्वी से हमें जो कुछ मिलता है, वह हमारी आवश्यकता पूरी करने के लिए पर्याप्त है. लेकिन हमारी लालच को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है.
सात सामाजिक पापकर्म
सिद्धांत के बिना राजनीति
काम के बिना धन
विवेक के बिना सुख
चरित्र के बिना ज्ञान
नैतिकता के बिना व्यापार
मानवता के बिना विज्ञान
त्याग के बिना पूजा
-महात्मा गांधी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया था निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी कार्यालयों में गांधी के सुविचारों को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया था. इसी के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अब दिशा-निर्देश जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement