13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पासवान की जेटली के साथ बातचीत, एनडीए में सीट बंटवारे पर जल्द बन सकती है सहमति!

नयी दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष रामविलास पासवान ने शुक्रवार को भाजपा नेता अरुण जेटली से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात ऐसे संकेतों के बीच हुई है कि दोनों पार्टियों में बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन सकती है. पासवान के पुत्र चिरागपासवान […]

नयी दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष रामविलास पासवान ने शुक्रवार को भाजपा नेता अरुण जेटली से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात ऐसे संकेतों के बीच हुई है कि दोनों पार्टियों में बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन सकती है. पासवान के पुत्र चिरागपासवान ने संवाददाताओं को बताया कि बातचीत जारी है और दावा किया कि सीट बंटवारे के अलावा अन्य मुद्दे भी हैं.

लोकसभा सदस्य चिराग पासवान भाजपा के साथ अपनी पार्टी के मतभेदों को सामने रखने में काफी मुखर रहे हैं. लोजपा के एक अन्य नेता ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि बातचीत सकारात्मक रही है और उन्हें जल्द समाधान होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि सब कुछ ठीक रहता है तो हम बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से छह पर चुनाव लड़ेंगे.’ ऐसी अटकलें हैं कि क्षेत्रीय पार्टी लोजपा ने राज्यसभा की एक सीट भी मांगी है. लोजपा को यदि छह सीटें मिलती हैं जितनी उसने 2014 के चुनाव में जीती थीं तब भाजपा एवं उसकी सहयोगी जदयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार हैं जो बिहार के मुख्यमंत्री भी हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इससे पहले घोषणा की थी कि उनकी पार्टी एवं जदयू राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बिहार में बराबर संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. बिहार में भाजपा नीत राजग ने 2014 के आम चुनाव में 31 सीटें जीती थीं. भाजपा की ओर से लोजपा के साथ बातचीत के लिए जेटली को लगाये जाने से पासवान की पार्टी के साथ गठबंधन जारी रखने को भाजपा द्वारा दिया जाने वाला महत्व रेखांकित होता है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और जेटली सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और उनके पुत्र के साथ गुरुवार को एक घंटे की मुलाकात की ताकि उनके मतभेदों को दूर किया जा सके. चिराग पासवान ने इससे पहले जेटली को पत्र लिखकर यह समझाने के लिए कहा था कि नोटबंदी से देश को क्या लाभ हुए. उन्होंने यह भी ट्वीट किया था कि सीट बंटवारे की घोषणा में देरी से सत्ताधारी गठबंधन को नुकसान हो सकता है.

शाह से मुलाकात के बाद नहीं बनी बात
बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जारी कलह के बीच गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आवास पर लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के साथ एक घंटे तक चली बैठक के बेनतीजा निकलने की बात सामने आयी थी. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी इसमें शामिल होने के लिए अमित शाह के आवास पर पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि लोजपा पिछली बार जितनी ही यानी सात सीटों पर दावा जता रही है. साथ ही एक राज्यसभा सीट भी मांग रही है. बताया जा रहा है कि राज्यसभा सीट का वादा होने पर लोकसभा सीटें कम भी हो सकती हैं. हालांकि, बैठक के बाद किसी भी नेता ने कोई टिप्पणी नहीं की. बैठक के बाद बाहर निकलने नेताओं के चेहरों की गंभीरता से इस बात का अंदाजा लगाया रहा था कि कुछ और पेच भी फंसा हुआ हैं.

चिराग के दबाव के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए से अलग होने के बाद भी सीटों के बंटवारे में हो रही देरी पर लोजपा के लगातार दबाव के बाद भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुटी है. इसी कड़ी में लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान की अघोषित चेतावनी के बाद सक्रिय हुई भाजपा ने गुरुवार को लोजपा नेताओं से संपर्क साधा. पहले पार्टी महासचिव व बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने रामविलास पासवान के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान चिराग पासवान भी मौजूद रहे. यहां से यह सभी नेता भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर पहुंचे थे.

नोटबंदी पर पीएम-एफएम को चिराग ने चिट्ठी ने बढ़ायी परेशानी
लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर राफेल सौदे की सच्चाई के साथ नोटबंदी से हुए लाभ की जानकारी मांगी थी. इसके साथ ही चिराग ने किसानों की कर्ज माफी और राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन पर भी सरकार का रुख जानना चाहा था.

जानें…सीएम नीतीश का दिल्ली में कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली पहुंच गये है. वे 23 को पटना लौटेंगे. सीएम नीतीश का यह दिल्ली दौरा किसी राजनीतिक नहीं है. सीएम 22 दिसंबर को अपने सलाहकार अंजनी कुमार सिंह की पुत्री अपूर्वा सृष्टि की शादी में शिरकत करेंगे. जदयू-भाजपा के 17-17 सीटों पर लड़ने का एलान पहले ही हो चुका है. भाजपा को तय करना है कि वह अपनी कौन-कौन सी सीटें छोड़ेगी. भाजपा-जदयू में कुछ सीटों की अदला-बदली भी होनी है. जदयू और भाजपा किन-किन सीटों पर लड़ेगी इस पर बात करने के लिए जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर अधिकृत हैं. प्रशांत किशोर और भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव तथा बिहार भाजपा नेतृत्व के बीच बातचीत में यह तय होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें